मालिक के घर से 7 लाख चोरी करने वाले ड्राइवर-नौकरानी गिरफ्तार, नौकरी छोड़ने के बाद दिया वारदात को अंजाम

Noida: नोएडा पुलिस द्वारा घर से रुपये चोरी करने वाले एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है। इसके साथ दोनों कब्जे से चोरी के 7 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को थाना फेज 1 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर घर से रुपये चोरी करने वाले रवि खान (30) और शालिनी उर्फ शालू (20) को गिरफ्तार किया है।

26 सितंबर की रात में की थी चोरी
पुलिस ने बताया कि रवि खान एक घर में ड्राइवर की नौकरी करता था। वहीं, शालिनी पिछले 6 माह से शिकायतकर्ता के घर में काम कर रही थी और घर में ही रहती थी। इसी बीच रवि और शालू की आपस में जान पहचान हो गयी। रवि खान के नौकरी छोड़ने से 2 दिन पहले दोनों ने मिलकर घर से चोरी का प्लान बनाया। इसके बाद 26 सितंबर की रात्रि को घर से 07 लाख रूपये चोरी कर लिये।

आरोपियों की डिटेल
1. रवि खान पुत्र आजाद खान निवासी ग्राम रीठोरा कलाँ थाना रीठोरा कलाँ जिला मुरैना मध्य प्रदेश हाल पता भंगेल थाना फेज 2 नोएडा।

2-शालिनी उर्फ शालू पुत्री कल्लू निवासी गहीरा थाना एरका जनपद हरदोई हाल पता बी 127 सेक्टर 14 नोएडा थाना फेज 1 नोएडा।

By Super Admin | October 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1