उत्तर प्रदेश के महोबा में ज्वैलरी की दुकान पर पांच महिलाओं ने, ग्राहक बनकर सोने-चांदी के जेवर चुराने की कोशिश की। लेकिन दुकानदार की सक्रियता से पांचों महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ लिया गया और उन्हें पुलिस को सौंपा दिया गया है।
बरामद की झुमकी
महोबा शहर के सर्राफा बाजार में राकेश कुमार सोनी की ज्वैलरी की दुकान है। जहां पर पांच महिलाओं ने सोने चांदी के ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोने के आभूषण खरीदने पहुंची 5 महिलाएं, 72 हज़ार रूपये कीमत की झुमकी चोरी करके भाग रही थीं। लेकिन दुकानदार की सक्रियता से ये महिलाएं पकड़ ली गईं। जिसके बाद इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी पांचों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।
पुलिस खंगाल रही इतिहास
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पूरे घटनाक्रम को जानने के बाद पुलिस महिलाओं के इस गिरोह के बारे में छानबीन कर रही है। साथ ही इनका पुराना इतिहास भी खंगाल रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024