इस बार महाशिवरात्रि की तारीख को लेकर भ्रम है। कहीं 8 तो कहीं 9 मार्च को महाशिवरात्रि को बताया जा रहा है। महाशिवरात्रि को लेकर देवघर से लेकर उज्जैन महाकाल तक इसे लेकर तैयारियां धूमधाम से की जाती है। आज हम महाशिवरात्रि की तारीख और पूजा के समय को लेकर भ्रम दूर करने जा रहे हैं।
MahaShivratri को लेकर इस बार भ्रम है, कहीं इसे 8 मार्च को तो कहीं 9 मार्च को बताया जा रहा है। ये दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस साल 8 मार्च की शाम को महाशिवरात्रि लग रही है। ये अगले दिन यानि 9 तारीख को शाम 6 बजकर 25 मिनट तक लग रही है। ये दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन महाशिव के हर मंदिर में खासकर बाबाधाम से लेकर उज्जैन तक विशेष तैयारियां की जाती है। अगर पंचांग की बात करें तो फाग्लुन माह के कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी से शिवरात्रि मनाई जाती है। आपको बता दें शिवरात्रि की तिथि 8 मार्च की रात 9 बजकर 57 मिनट से अगल दिन 9 मार्च को शाम 6 बजकर 25 मिनट तक चलेगी।
भगवान शिव और माता पार्वती की होती है पूजा
कहते हैं शिवरात्रि पर प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस साल महाशिवरात्रि पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं। जो इसके महत्व को और बढ़ाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दौरान भगवान शिव और माता पार्वती का विवाद हुआ था। मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान शिव 64 अलग-अलग जगहों पर प्रकट हुए थे। इसलिए भगवान शिव के श्रद्धालु उनके लिए व्रत रखते हैं। साथ ही भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष काल में उनकी पूजा की जाती है।
इस समय से शुरू करें पूजा
इस बार महाशिवरात्रि की तारीख के साथ पूजा को लेकर भी लोगों में भ्रम है। वैसे तो इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च की रात्रि से शुरू होगी। जो अगले दिन यानि 9 मार्च की रात का संयोग है। लेकिन पूजा का सही समया 9 मार्च को सुबह तीन बजकर 34 मिनट से सुबह 6 बजकर 37 मिनट तक रहेगा।
Noida: आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रमुख मंदिरों से लेकर छोटे मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में श्रद्धालु सुबह से शिव मंदिरों में पहुंचकर जलाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
मंदिरों के बाहर पुलिस बल तैनात
नोएडा में महाशिवरात्रि के महापर्व को लेकर सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एडिशनल डीसीपी नोएडा खुद स्थिति जायजा का ले रहे हैं। मनीष मिश्रा ने बताया कि आज भक्त महाशिवरात्रि के अवसर पर जल चढ़ाने मन्दिर में पहुंचे हैं। इसके लिए नोएडा के सभी मंदिरों के बाहर भारी पुलिस बल को लगाया गया है और सभी से सहयोग की अपील की गई है।
ग्रेटर नोएडा में भक्ति का माहौल
इसी तरह ग्रेटर नोएडा में महाशिवरात्रि पर मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिवभक्त सुबह से मंदिरों में पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के साथ ही पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही अपने परिवार और देश के लिए मन्नतें भी मांगी। ग्रेटर नोएडा के मंदिरों के बाहर भी पुलिस तैनात है, जिससे भक्तों को कोई असुविधा न हो।
Greater Noida: महाशिवरात्रि के अवसर पर कुट्टू के आटे से बनी भोजन सामग्री खाने से 350 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। नालेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर में लॉयड लॉ कालेज के आर्यन हॉस्टल में व्रत रखने वाले छात्रों के लिए साबूदाने की खीर, कुट्टू के आटे की पूड़ी और आलू की सब्जी बनी थी। रात 10 बजे के करीब खाना खाने के बाद छात्रों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त होने लगे। तबीयत बिगड़ने के बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें से 15 छात्रों की तबीयत नाजुक हैं, उन्हें ICU में भर्ती किया गया है। दूसरी घटना एपीजे कॉलेज की है, यहां कुट्टू के आटे से बनीं भोजन सामग्री खाने से 15 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। मेडिकल जांच में फूड प्वाइजनिंग की बात सामने आई है।
कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाली फर्म सील
कुट्टू का आटे से बनी भोजन सामग्री खाने से छात्रों की तबीयत बिगड़ने के बाद खाद्य विभाग ने आटा सप्लायर की फर्म को सील कर दिया है। नोएडा के सेक्टर-73 स्थित 'अभि प्योर' नाम से कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाली फर्म 'विवेक इंडस्ट्रीज पिसाई प्लांट' पर ताला लगा दिया है। इसके साथ ही खाद्य विभाग ने सुथियाना से मंजू किरन स्टोर और बरौला की शालू आटा चक्की को सील कर दिया है। सहायक खाद्य आयुक्त अर्चना धीरान ने बताया कि कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाली फर्म और थोक विक्रेता को सील कर दिया गया है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
कई जगहों पर कुट्टू के आटे के सैंपल लिए
कुट्टू के आटे से हुई फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद जिला प्रशासन और खाद्य विभाग ने लॉयड कॉलेज के हास्टल, एपीजे कॉलेज सहित 11 अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर सैंपल लिए हैं। आटे के सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा ने आर्यन रेजीडेंसी हॉस्टल से कुट्टू आटे की पूड़ी, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, आलू मटर सब्जी और साबूदाने की खीर का सैंपल लिया। वहीं, एपीजे कॉलेज की कैंटीन से रुद्राक्ष ब्रांड का कुट्टू का आटे का सैंपल लिया। इसके अलावा दादरी के रेलवे रोड से एक कुट्टू के आटे के साथ रॉक सॉल्ट का सैंपल लिया गया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024