शारदा बैडमिंटन लीग का आयोजन, महाराजा अग्रसेन कॉलेज की टीम ब्याज एकल और डबल्स मैच में विजयी, जानें गर्ल्स मैच में किसने बाजी मारी

ग्रेनो के नॉलेज पार्क में शारदा बैडमिंटन लीग का आयोजन किया गया। शारदा विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स सोसायटी और छात्र कल्याण विभाग ने लीग का आयोजन किया। जिसमें एनसीआर के 16 कॉलेज की टीमों के 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ब्याज एकल और डबल्स मैच में दिल्ली के महाराजा अग्रसेन कॉलेज विजेता रही वहीं गर्ल्स एकल मैच में गलगोटिया विश्वविद्यालय की टीम विजेता रही।

गर्ल्स एकल मैच में गलगोटिया विश्वविद्यालय की टीम विजेता
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग के डीन डॉ. प्रमोद कुमार और खेल निदेशक डॉ. कपिल दवे ने बताया कि एनसीआर के महाराजा अग्रसेन कॉलेज,जीएल बजाज,आईआईएलएम, जेएसएस कॉलेज,केआर मंगलम कॉलेज समेत 16 टीमों ने हिस्सा लिया। ब्याज एकल के फाइनल मैच में महाराजा अग्रसेन कॉलेज की टीम ने केआईईटी कॉलेज की टीम को पहले सेट में 20-18, दूसरे सेट में 21-19 और आखिरी सेट में 22-20 अंको से हराकर विजेता बनी। ब्याज डब्ल्स में भी महाराजा अग्रसेन कॉलेज की टीम ने केआईईटी कॉलेज को हराकर फाइनल मैच जीत लिया। गर्ल्स एकल मैच के फाइनल मुकाबले में गलगोटिया विश्वविद्यालय ने शारदा विश्वविद्यालय की टीम को 21-12 और 21-17 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

"शारदा विश्वविद्यालय हमेशा छात्रों को प्रोत्साहित करता है"
विश्वविद्यालय डायरेक्टर पीआर डॉ. अजीत कुमार ने कहा कि खेल हों या शिक्षा दोनों समान हैं। दोनों में अनुशासन और प्रतिबद्धता जरूरी है। शिक्षा के साथ जब ट्रेनिंग भी दी जाती है तब एक छात्र मौजूदा समय में प्रतिस्पर्धा में सक्षम बन पाता है। कभी कभी आपके सामने खड़ा खिलाड़ी बेहतर हो सकता है, इसका मतलब यह नहीं कि आप कड़ी मेहनत करना बंद कर दो। शारदा विश्वविद्यालय अपने छात्रों को सर्वश्रेष्ठ तकनीक के जरिए शिक्षा और खेलों के लिए हमेशा प्रोत्साहित करता है।

By Super Admin | May 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1