किसानों ने फिर भरी हुंकार, 14 मार्च को रामलीला ग्राउंड दिल्ली में होगी महापंचायत

आज भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग कैंप कार्यालय तिरुपति ईट उद्योग दनकौर में हुई। जिसकी अध्यक्षता डेलचंद शर्मा रन्हेरा और संचालन सुनील प्रधान ने किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा 14 मार्च को रामलीला ग्राउंड दिल्ली में होने वाली महापंचायत में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली, बस, गाड़ियों और रेल से दिल्ली रामलीला ग्राउंड मे 13 मार्च से भारी संख्या में पहुंचने लगेंगे।

14 मार्च को रामलीला ग्राउंड दिल्ली में महापंचायत

प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार को किसानों से वार्ता कर समस्या का हल निकालना चाहिए और किसानों की बड़ी मांग एमएसपी पर कानून एवं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करें। एनसीआर अध्यक्ष माटरू नागर ने बताया एनसीआर के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली रामलीला ग्राउंड महापंचायत में एक दिन का धरना प्रदर्शन करेंगे और सरकार को जगाने का कार्य करेंगे जिलाध्यक्ष रॉबिन नगर ने बताया 14 मार्च को गौतम बुद्ध नगर से भारी संख्या में दिल्ली रामलीला ग्राउंड में किसान पहुंचकर चौधरी राकेश टिकैत जी के हाथों को मजबूत करेंगे।

कार्यक्रम में मौजूद रहे किसान कार्यकर्ता
इस मौके पर राजीव मलिक, चंद्रपाल बाबूजी, रजनीकांत अग्रवाल, सुबेराम मास्टर, धनीराम मास्टर, रामनिवास, सुनील प्रधान, महेश खटाना, लाल यादव, हसरत प्रधान, भगत सिंह प्रधान, इंद्रेश चेची, विनोद शर्मा, योगेश शर्मा, पवन नागर, राजू चौहान, अतुल चौहान, जोगिंदर चेची, पीतम सिंह, कपिल, मूलचंद शर्मा, बली भाटी, संदीप खटाना, सुंदर भुडा, बृजपाल सिंह, श्रीपाल मलिक, श्याम सिंह, बल्लू खेड़ा, अरविंद लोहिया, संदीप एडवोकेट, अमित डेढा, रामस्वरूप सिंह, चाहत राम नागर, सोनू बैसला, जीते गुर्जर, विक्रांत शाकीर, सत्ते भाटी आदि किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे.

By Super Admin | March 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1
1