Noida: नोएडा में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना हादसे के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी में 65 वर्षीय महिला शाम को घूम रही थी. तभी तेज रफ्तार कार चालक ने महिला को रौंद दिया। सीसीटवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वृद्ध महिला पैदल आ रही है, वहीं दूसरी तरफ से आए कार चालक ने महिला को टक्कर मार दी।
लेकिन टक्कर मारने के बाद कार नहीं रोका, जिससे महिला कार के पहियों के नीचे आ गई. कुछ दूर जाकर चालक ने कार रोका। वहीं, हादसा होते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। फिलहाल अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024