Greater Noida west : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीदारों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, नोएडा एक्सटेंशन स्थित महागुण मंत्रा एक में लंबे समय बाद रजिस्ट्री शुरू होने का आश्वासन दिया गया है, जिससे लोगों में खुशी कि लहर है। गौरतलब है कि सोसाइटी के लोग लम्बे समय से फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए बिल्डर कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। इसके साथ ही सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी परेशान थे। सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि स्टाम्प ड्यूटी सहित फ्लैट के कीमत का पूरा पैसा बिल्डर को देने के बाद भी उनकी रजिस्ट्री दो साल से अटकी हुई है। वहीं, रजिस्ट्री और सुविधाओं के लिए कई बार बिल्डर कार्यालय पर प्रदर्शन किया था लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी।
बिल्डर के साथ बैठक में बनी सहमति
महागुण मंत्रा सोसाइटी निवासी बताया कि रजिस्ट्री ना होने के कारण सोसाइटी के लोग वर्षों से बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। अब प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में बिल्डर और सोसाइटी के लोगों में बैठक हुई और इसमें रजिस्ट्री को लेकर सहमति बन गई है। सोसाइटी निवासी ने कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिवाली के आसपास सोसाइटी में रजिस्ट्री और पजेशन का काम शुरू हो जाएगा।
नवंबर में रजिस्ट्री शुरू होने की उम्मीद
सोसाइटी निवासी देवेंद्र ने बताया कि पूरा पैसा बिल्डर को देने के बाद भी उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही थी। सालों से अटकी पड़ी रजिस्ट्री का रास्ता खुलने की संभावना है। नवंबर से रजिस्ट्री शुरू किया जाए जाने की उम्मीद है। पजेशन के आधार पर रजिस्ट्री की जाएगी। प्रोजेक्ट और अन्य छोटे-मोटे काम पूरे करा दिए गए हैं। इस फैसले से सोसाइटी के लोगों में खुशी का माहौल है। लंबे अरसे से चली आ रही लड़ाई की आखिरकार जीत हो गई है।
Greaer Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक सोसाइटी के फ्लैट में रविवार देर अचानक आग लग गई। आग लगते ही सोसाइटी में अफरा-तफरा मच गई। आसपास के लोग भी अपने फ्लैट खाली कर परिसर में उतर आए। हालांकि सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। फिर भी फ्लैट के सामान जलकर राख हो गए।
फ्लैट के लोग गए थे डांडिया प्रोग्राम में
जानकारी के मुताबिक, बिसरख थाना क्षेत्र की महागुन मंत्रा सोसायटी के एक फ्लैट के बालकनी रखी थी। जिसमें भगवान के सामने प्रतिदिन की तरह दीपक जल रहा था। अचानक दीपक की लौ से मंदिर में आग लग गई, जो धीरे-धीरे फ्लैट तक फैल गई। वहीं, फ्लैट में रहने वाला परिवार डांडिया प्रोग्राम में गया हुआ था। फ्लैट में आग लगी हुई देख सोसाइटी के लोगों ने फ्लैट के मालिक के साथ पुलिस, फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि फ्लैट का लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
फायर ब्रिगेड ने 5 मिनट में बुझाई आग
फायर डिपार्टमें ने बताया कि शनिवार को एक फ्लैट की बालकनी में रखे मन्दिर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुयी थी। सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड के कर्मचारी गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद 5 मिनट के अंदर आग को पूर्णरूप से बुझा दिया गया था। कोई जनहानि नहीं है।
इसे भी पढ़ें-नोएडा की हौजरी कॉम्पलेक्स अथर्व लैब टेस्टिंग कंपनी में लगी आग, काला हुआ आसमान
इसे भी पढ़ें-नोएडा सेक्टर 67 की एक निजी कंपनी में लगी आग, लाखों का माल हुआ जलकर खाक
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024