Greater Noida: नोएडा की कंपनी सिविटेक ने ग्रेटर नोएडा स्थित दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ( डीएमआईसी) में आवासीय व औद्योगिक क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई है। टाउनशिप में करीब 6 एकड़ आवासीय और 5 एकड़ औद्योगिक भूखंड के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से संपर्क साधा।
अधिकारियों ने टाउनशिप का किया भ्रमण
सीईओ के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार और आईआईटीजीएनएल के कंपनी सेक्रेटरी पतंजलि दीक्षित ने कंपनी के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर भूखंड दिखाए। कंपनी के अधिकारियों ने पूरी टाउनशिप का भ्रमण किया। कंपनी के अधिकारियों को टाउनशिप में प्लग एंड प्ले सिस्टम, ऑटोमेटेड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, 24 घंटे बिजली और पानी की सुविधा, सीसीटीवी सर्विलांस आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कंपनी की तरफ से जल्द ही औपचारिक प्रस्ताव दिए जाने की बात कही गई है।
एक ओर जहां टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान की चर्चा चारों ओर छिड़ी हुई है तो वहीं दूसरी ओर उनके छोटे भाई मुशीर खान ने भी अपनी बल्ले से ऐसी तबाही मचाई जिसने सबको हैरान कर दिया. अंडर-19 वर्ल्ड में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद रणजी ट्रॉफी में भी अपने नाम के झंडे गाड़ दिए है. मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे मुशीर खान ने अपने बल्ले से मैदान में शतकीय पारी खेली. साथ ही मुश्किल में फंसी मुंबई टीम को अपनी बल्लेबाजी के दम पर बाहर निकाला.
दिग्गज नहीं दिखा पाए कमाल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुशीर ने मुंबई के लिए 2022 के अंत में ही रणजी डेब्यू कर लिया था. लेकिन शुरुआती 3 मैच में सिर्फ 92 रन ही बनाने वाले मुशीर ने रणजी ट्रॉफी में अपने कमबैक मैच में शतक लगाया. बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में अच्छी बल्लेबाजी की. साथ ही दिग्गज खिलाड़ियों की टेंशन को बढ़ा दिया है. बता दें मुंबई को पृथ्वी शॉ ने तेज शुरुआत दी थी. लेकिनल वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 33 बनाकर आउट हो गए. जबकि मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला फेल रहा वो महज 13 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए. इस मुश्किल घड़ी में मुशीर और हार्दिक तोमर ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया.
डोमेस्टिक क्रिकेट में मुशीर का शतक
बता दें मुशीर खान के घरेलू क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में ये पहला शतक है. 179 गेंदों पर उन्होंने अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 6 चौके मारे. उनकी बल्लेबाजी ने सबका ध्यान अब उनकी ओर भी आकर्षित कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मुशीर खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमाल की बैटिंग की थी. अंडर-19 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने थे. उनसे पहले शिखर धवन ही यह कमाल कर पाए थे
Noida: नोएडा पुलिस ने युवक की हत्या में फरार चल रहे आरोपी को दो महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। थाना इकोटेक-3 पुलिस ने मंगलवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर हत्या मामले में फरार आदिल पुत्र इब्राहिम निवासी बिजनौर को पूर्वी मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है।
30 दिसंबर को मिला था युवक का शव
पुलिस के मुताबिक, 30 दिसंबर 2023 को थाना इकोटेक-3 पर आम्रपाली मॉल के पीछे नाले की पुलिया के नीचे शव मिलने की सूचना मिली। जिसकी शिनाख्त बादल सक्सेना (20) के रूप में हुई। बादल एक कम्पनी में काम करता था। इसके बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए 18 जनवरी सलमान को गिरफ्तार कर लिया था।
लड़की को लेकर कंपनी में बदनाम करने पर की थी हत्या
पुलिस ने बताया कि सलमान का कम्पनी में ही काम करने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी सूचना बादल को हो गयी थी। जिसको लेकर बादल सलमान को कम्पनी में बदनाम करने लगा लगा। इससे क्षुब्ध होकर सलमान ने अपने साथी आदिल के साथ मिलकर बादल की हत्या कर दी थी। जिसे पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है।
अगर हम सरफराज खान और मुशीर खान के लिए ये कहें कि एक सेर तो दूसरा सवा सेर तो गलत नहीं होगा। जहां एक ओर सरफराज अपनी विरोधी टीम के पसीने छुड़ा देते हैं तो दूसरे जनाब के लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो हारी बाजी को जिताने का दम रखते हैं। जहां सरफराज खान ने पिछले कुछ सीजनों में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में जमकर रन बरसाए लेकिन इसके बावजूद भी वो कमाल नहीं कर सके जो उनके छोटे भाई मुशीर ने इस रणजी सीजन में कर दिया। अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में भी यही दम दिखाया।
मुंबई ने रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया
दरअसल गुरुवार 14 मार्च को मुंबई और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल का आखिरी दिन था, जहां विदर्भ की दमदार कोशिशों के बावजूद खिताब मुंबई की झोली में ही आया। विदर्भ की पारी 368 रन पर खत्म हो गई और इस तरह मुंबई ने 169 रनों से ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस जीत के कई सितारों में से एक मुशीर खान भी थे, जिन्होंने फाइनल में बैटिंग और बॉलिंग में कमाल करते हुए टीम को खिताब तक पहुंचाया। इस ऑलराउंडर के कमाल के प्रदर्शन की मदद से मुंबई ने रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।
सरफराज सेर तो मुशीर सवा सेर
मुंबई और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी के फाइनल की पहली पारी में नाकाम होने के बाद मुशीर ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की। मुशीर ने इस पारी में 136 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद मुशीर ने विदर्भ के कप्तान करुण नायर समेत टॉप ऑर्डर के 2 विकेट हासिल कर टीम की जीत की बुनियाद रखी। मुशीर ने इस प्रदर्शन के दम पर वो कर दिखाया, जो रनों का अंबार लगाने के बावजूद बड़े भाई सरफराज भी नहीं कर सके। न सिर्फ मुशीर ने मुंबई के साथ रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता, बल्कि फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। 19 साल के इस युवा ऑलराउंडर को इनाम में 50 हजार रुपये मिले, जिसे वो शायद ही कभी भूलेंगे पायेंगे। आपको बता दें कि सरफराज मुंबई के लिए रणजी का खिताब नहीं जीत सके और न ही फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे, लेकिन उनके भाई ने ये दोनों ही कमाल कर दिखाए।
मुशीर में टीम इंडिया की कमी को पूरा करने का दम
अगर आने वाले वक्त की बात करें तो मुशीर टीम इंडिया में अपनी जगह के लिए दावा ठोक सकते हैं क्योंकि उनमें वो काबिलियत है, जिसकी तलाश टीम इंडिया को रहती है। एक दमदार बैटर होने के साथ ही एक उपयोगी स्पिनर होना मुशीर की खासियत है। मुशीर ने इस सीजन की सिर्फ 5 पारियों में ही 433 रन ठोंके, जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं, इसके साथ ही 5 विकेट भी झटके हैं। भारतीय टीम में पिछले कुछ सालों में ऐसे खिलाड़ियों की कमी देखने को मिली है, जो टॉप ऑर्डर में अच्छी बैटिंग के साथ ही गेंद से भी मदद कर सकें। देखा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा कि मुशीर टीम इंडिया की कमी को पूरा करने का दम रखते हैं।
आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस के सितारे गर्दिश में नजर आ रहे हैं। इसका कारण कोई और नहीं बल्कि टीम की फ्रेंचाइजी को ही माना जा रहा है। दरअसल पिछले साल दिसंबर में ऑक्शन से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा फैसला लिया था जो कि फैंस की नाराजगी का कारण भी बना था। फ्रेंचाइजी ने अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर सबको चौंका दिया था और उनकी जगह हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया था, जो 2 सीजन तक गुजरात टाइटंस के कप्तान थे। उसके बाद से ही फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट और मालिकों को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा है।
शुरूआती 2 मैचों में ही औंधे मुंह गिरी मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2024 के नए सीजन के शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस की ये स्थिति तब हुई है, जब उसने अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को अचानकर हटाकर हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम का जो हश्र हुआ, उसने हर किसी को टेंशन दे दी और शायद इसी टेंशन का नतीजा था कि टीम के मालिक आकाश अंबानी मैच के बाद काफी देर तक रोहित शर्मा के साथ गंभीर चर्चा करते हुए नजर आए। आपको बता दें कि पिछले 3 सीजन से खिताब का इंतजार कर रही 5 बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी ने पिछले साल ऑक्शन से ठीक पहले हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी ने सबको चौंका दिया था। हार्दिक तब गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे थे और टीम को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाने के बाद दूसरे सीजन में भी फाइनल तक ले गए थे। ऐसे में हार्दिक की वापसी के बाद से ही आशंकाएं थीं कि कहीं वो मुंबई के कप्तान तो नहीं बनने वाले और इन कयासों को फ्रेंचाइजी ने दिसंबर में ऑक्शन से पहले सच कर दिया।
हार्दिक के फैसलों ने टीम की डुबोई नैया
इस सीजन के ऑक्शन से पहले हार्दिक को कप्तान बनाए जाने की घोषणा के बाद से ही मुंबई इंडियंस के फैंस उनके खिलाफ थे। उस पर टीम को सीजन के शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब पिछले 11 सीजन से मुंबई इंडियंस अपने पहले ही मैच में हार रही थी, ऐसे में इस साल भी वो नहीं बदला तो किसी को ज्यादा हैरानी नहीं हुई लेकिन हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में बुधवार 27 मार्च के नजारे ने पूरे मुंबई मैनेजमेंट को हिला कर रख दिया। दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया और फिर 31 रन से मैच भी जीत लिया। फील्डिंग के दौरान कप्तान हार्दिक के फैसलों पर लगातार सवाल उठते रहे और फिर बैटिंग में वो टीम के सबसे फिसड्डी बल्लेबाज साबित हुए। इतने बड़े रनचेज में उन्होंने 20 गेंदों में सिर्फ 24 रन बनाए।
क्या हार्दिक को मिलेगा मौका या होगी रोहित की वापसी?
इतना सब होने के बाद जो मैच के आखिर में हुआ उसने कई अटकलों और अफवाहों को जन्म दे दिया है। असल में मैच खत्म होने के बाद आकाश अंबानी काफी देर तक रोहित शर्मा के साथ बात करते दिखे जो कि काफी गंभीर चर्चा दिख रही थी। इस दौरान बीच में हार्दिक भी आए लेकिन कुछ देर में ही चले गए, लेकिन आकाश अंबानी और रोहित की बातें इसके बाद भी जारी रहीं। दोनों के चेहरों में तनाव के भाव साफ नजर आ रहे थे और कहीं से भी ये चर्चा मैच के बाद होने वाली सामान्य बातचीत नहीं नजर आ रही थी। जिनको लेकर अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि क्या मुंबई इंडियंस दो मैचों के बाद ही टीम का कप्तान फिर से बदल देगी, लेकिन मुंबई इंडियंस का इतिहास अगर गवाह है तो हर कोई जानता है कि इस फ्रेंचाइजी में कभी भी शुरुआती नाकामियों के बाद ही किसी को हटाया नहीं जाता, बल्कि मौके दिए जाते हैं। ऐसे में हार्दिक को भी ये मौका मिलेगा, इसमें शक की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।
आईपीएल 2024 की शुरूआत मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास अच्छी नहीं रही है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2024 खेल रही मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही है। जहां टीम ने अब तक तीन मैच खेल लिए हैं और एक भी मैच में जीत नहीं मिली है। वहीं अब टीम और हार्दिक पांड्या के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब जल्द ही टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं। सूर्यकुमार को नेशनल क्रिकेट अकेडमी ने मंजूरी दे दी है और वह जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2023 में खेला था आखिरी बार मैच
दुनिया के नंबर एक T20I बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में क्रिकेट के मैदान में कदम रखा था। उस समय उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20I मैच में शतक बनाया था। हालांकि उस सीरीज में सूर्यकुमार यादव के टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। इतना ही नहीं इसके बाद सूर्यकुमार ने स्पोर्ट्स हर्निया का ऑपरेशन करवाया, जिससे क्रिकेट में उनकी वापसी में और देरी हुई, क्योंकि उन्होंने बेंगलुरु में NCA में रिहैब से गुजरना पड़ा। अब उनके लिए अच्छी खबर ये है कि सूर्यकुमार यादव एक बार फिर विरोधी टीम के छक्के छुड़ाते हुए नजर आने वाले हैं।
नेट सेशन के बाद लिया जाएगा फैसला
33 वर्षीय सूर्यकुमार यादव वानखेड़े स्टेडियम में अपने अभ्यास सेशन में टीम के साथ जुड़ेंगे क्योंकि वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अगले घरेलू मैच की तैयारी करेंगे। यह मुकाबला 7 अप्रैल को दोपहर में खेला जाएगा टीम मैनेजमेंट फिटनेस के लिहाज से वह नेट सेशन में कैसा प्रदर्शन करते हैं, इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार सूर्यकुमार यादव 5 अप्रैल को टीम से जुड़ सकते हैं।
Mumbai: बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर शनिवार सुबह 5 बजे तीन राउंड फायरिंग की गई है। बाइक पर आए अज्ञात व्यक्ति ने हवा में कई फायरिंग की और भाग गया। मुंबई पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
लॉरेंस बिश्नोई कई बार दे चुका है धमकीः मुंबई पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लिया हुआ है। पुलिस का कहाना है कि भले ही लॉरेंस बिश्नोई जेल में है, लेकिन उनका गैंग बाहर है और गोल्डी बराड़ भी बाहर है। इसी गैंग ने अभिनेता के घर के बाहर फायरिंग करवाई है। मुंबई क्राइम ब्रांच और ATS की टीम मौके पर पहुंच कर जांच की है।इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है।
सीएम शिंदे ने फोन पर की बातः वहीं, बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाईं हैं। वहीं, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर की बात की है। सीएम ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से बात कर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। सुपरस्टार के घर के बाहर भारी पुलिसबल और फोरेंसिक टीम मौजूद है।
आईपीएल 2024 में इस बार मुंबई इंडियंस के सितारे गर्दिश में लग रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो इस बार मुंबई इंडियंस प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाएगी। दरअसल प्लेऑफ के लिए जोड़-तोड़ में लगी हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस को इस बार भी हार का ताज नसीब हुआ है। मुंबई इंडियंस को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 10 रनों से हरा दिया है। आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के अब 10 मैचों में 10 पॉइंट्स हो गए हैं, जबकि मुंबई इंडियंस की यह 9 मैचों छठी हार है। मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली ने 4 विकेट पर 257 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस टीम 9 विकेट पर 247 रन तक पहुंच सकी।
रोहित के जाते ही बिखरने लगी मुंबई इंडियंस
258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को तगड़ी शुरुआत की जरूरत थी लेकिन रोहित शर्मा और ईशान किशन भी वो काम नहीं कर सके। जिसे फ्रेजर और अभिषेक पोरेल ने अंजाम दिया था। रोहित शर्मा 8 गेंदों में 8 रन बनाकर खलील की गेंद पर आउट हुए तो ईशान किशन 14 गेंदों में 20 रन बनाकर मुकेश की गेंद पर अक्षर पटेल को कैच देकर चलते बने। इसके बाद सूर्या ने 13 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के के दम पर 26 रन की पारी खेली। इस तरह 35 पर पहला, 45 पर दूसरा और 65 रन पर तीसरा विकेट गिर गया। यहा हालांकि, अच्छी बात यह रही कि 6 ओवर में उसके पास 65 रन थे।
कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी उम्मीदों पर फेरा पानी
आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कप्तान हार्दिक पंड्या से बड़ी उम्मीद थी। उन्होंने उसी अंदाज में आगाज भी किया, लेकिन वह 24 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के के दम पर 46 रन बनाकर आउट हो गए। यहां रोचक बात यह है कि उन्होंने गेंदबाजी करते हुए दो ओवरों यानी 12 गेंदों में हार्दिक पंड्या ने 41 रन खर्च किए थे। इसके बाद नेहल वढेरा 4 रन पर ही चलते बने। ये दोनों ही विकेट रसिख सलाम के खाते में गए। आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 25 रनों की जरूरत थी। तिलक वर्मा (32 गेंदें, 4 चौके, 4 छक्के, 63 रन) स्ट्राइक पर थे, जबकि मुकेश कुमार के हाथ में गेंद थी। पहली ही गेंद पर दूसरा रन लेने के चक्कर में तिलक वर्मा रन आउट हो गए और इसके साथ ही मुंबई की उम्मीदों ने भी दम तोड़ दिया। इससे पहले टिम डेविड को मुकेश कुमार ने LBW करते हुए मैच का पासा पलट दिया था। बाकी बची 5 गेंदों में 247 रन तक ही पहुंच पाई और इस तरह मुंबई इंडियंस एक और हार झेलने को मजबूर हुई।
पहले गेंदबाजी करने के फैसले ने दिलाई हार
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद अरुण जेटली स्टेडियम में जो कुछ हुआ उसकी शायद ही हार्दिक ने उम्मीद की थी। पहले ही ओवर से रनों की बारिश शुरू हुई तो रुकने का नाम नहीं लिया। निर्धारित 20 ओवरों में दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 27 रन ठोके। इसमें जैक फ्रेजर ने सबसे अधिक 27 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्के दम पर 84 रन की पारी खेली, जबकि शाई होप ने 17 गेंदों में 5 छक्के उड़ाते हुए 41 रन ठोके। आखिरी में स्टब्स ने 25 गेंदों में नाबाद 48 रन की पारी खेली। वहीं मैच के दौरान कई बार हार्दिक पंड्या गुस्सा होते नजर आए। बॉलिंग दौरान वह फील्ड अंपायर से भिड़े तो बैटिंग के दौरान आखिरी ओवर में वह थर्ड अंपायर से बहस करते नजर आए।
बुमराह और हार्दिक मिलकर भी नहीं रोक सके दिल्ली की आंधी
दूसरा मैच खेल रहे ल्यूक वुड को हार्दिक पंड्या ने पहला ओवर दिया। पाकिस्तानी क्रिकेट लीग में घातक गेंदबाजी करने वाले वुड को पहले ही ओवर में फ्रेजर ने 3 चौके और एक छक्का ठोका। इस ओवर में कुल 19 रन पड़े तो अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह भी रनों का बहाव नहीं रोक सके। उन्हें भी 18 रन पड़ गए। इसके बाद जब भी ल्यूक गेंदबाजी करने आए तो दिल्ली के बल्लेबाजों ने जमकर धोया। उन्होंने 4 ओवर में एक विकेट देकर 68 रन खर्च किए। स्टब्स ने अपनी पारी में 25 गेंदों का सामना किया, जबकि 6 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए नाबाद 48 रन की पारी खेली। इस बीच हर किसी की पिटाई होते देख रोहित शर्मा ने छठे ओवर के बाद पहले टाइम आउट के दौरान प्लेयर्स से बातचीत कर खुद फील्ड सजाई। इसके बावजूद 7वां ओवर करने आए कप्तान हार्दिक पंड्या रनों का बहाव नहीं रोक सके। उन्हें 21 रन पड़े। देखते ही देखते फ्रेजर ने 15 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की। यह दूसरा मौका था जब फ्रेजर ने यह कमाल किया। वह शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे कि पीयूष चावला की गेंद पर मोहम्मद नबी के हाथों लपक लिए गए। उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में 84 रन ठोके।
सलमान के पिता सलीम खान को फिर मिली धमकी 18 सितंबर की सुबह सलीम खान रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। तभी एक आदमी गैलेक्सी की तरफ से बैंडस्टैंड की ओर स्कूटर चला रहा था और उसके पीछे बुर्का पहने एक महिला बैठी थी। उसने सलीम खान के पास आकर कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?
Salman khan Father Salim Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। हाल ही में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोली चलाई गई थी। अब कुछ ही महीने बाद उनके पिता सलीम खान को बुर्का पहने एक महिला ने धमकी दी है। 18 सितंबर को, जब सलीम खान सुबह की सैर के लिए निकले थे, एक अज्ञात महिला उनके पास आई और धमकी दी लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या, बता दे कि पूरा मामला 18 सितंबर का है। जब सलमान खान के पिता सलीम खान गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुबह की सैर के लिए निकले थे। इस दौरान स्कूटर सवार महिला सलीम खान के पास पहुंची और धमकी देकर भाग गई। दरअसल, महिला ने बुर्का पहना हुआ था। फिलहाल इस महिला के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। सीसीटीवी की मदद से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया…
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी छोटा-मोटा अपराधी है। लेकिन कोई हिस्ट्रीशीटर नहीं है, साथ ही मुंबई पुलिस ने बुर्का पहने महिला को भी हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जांच में पता चला कि स्कूटी चला रहे शख्स की गर्लफ्रेंड बुर्के वाली महिला थी और अपना प्रभाव जमाने के लिए उसने बॉलीवुड के सुल्तान को धमकी देने की योजना बनाई। फिलहाल पुलिस हर तरफ से पूछताछ कर रही है। दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। दरअसल इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाई थी। इससे पहले सलमान के घर और फार्महाउस पर छापेमारी हुई थी।
मुंबई से बाहर हैं भाईजान…
आपको बता दे कि सलमान अभी शहर में नहीं हैं। बीती रात उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच देखा गया। इस बात की काफी संभावनाएं हैं, कि सलमान आगामी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग के लिए बाहर गए हुए है। जब अभिनेता शहर में न हो,उस वक्त लॉरेंस बिश्नोई का उनके पिता सलीम खान को यूं धमकी देना भाईजान के फैन्स को परेशान कर रहा है। यह पहली बार नहीं है जब गैंगस्टर्स ने सलमान खान के परिवार को धमकी दी है। काफी सालों से ये सिलसिला चला आ रहा है।
सलीम खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं…
सलीम खान अपने परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। कोरोना लॉकडाउन के दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकलने को लेकर भी वह विवादों में फंस चुके हैं। फिर वह कहते हैं कि वह 40 साल से सुबह की सैर पर जा रहे हैं क्योंकि उन्हें लोअर बैक में दिक्कत है और डॉक्टर ने उन्हें ऐसा करने की सलाह दी है।
लॉरेंस बिश्नोई को सलमान से क्या दिक्कत है?
सलमान और लॉरेंस के बीच विवाद 1998 से चल रहा है। उसी साल एक्टर का नाम काले हिरण के शिकार मामले में आया था। इसके बाद से बिश्नोई समुदाय के भीतर सलमान का विरोध जारी है। लॉरेंस के अनुसार उनके समाज में हिरण को भगवान माना जाता है। काले हिरण की पूजा की जाती है। काले हिरण के शिकार मामले में जब सलमान का नाम आया तो गैंगस्टरों ने सलमान को धमकियां देनी शुरू कर दीं।
टी20 विश्वकप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बागृद भारतीय क्रिकेट टीम आज सुबह वतन वापस लौटी। वापसी पर उम्मीद के मुताबिक ही दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को जोरदार स्वागत हुआ। खिलाड़ियों ने भी इसका आनंद लिया। कप्तान रोहित शर्मा समेत सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या ने भी जश्न का आनंद उठाया।
पीएम मोदी से की मुलाकात
टीम इंडिया को देश वापस लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनी थी। सुबह करीब 11 बजे टीम और हेड कोच रहे राहुल द्रविड ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ फोटो भी खिचवाई। जिसमें उन्होंने ट्रॉफी न पकड़कर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड का हाथ पकड़ा है, जिसकी भी खूब चर्चा हो रही है।
मुंबई के लिए टीम हुई रवाना
पीएम मोदी से मिलने के बाद टीम इंडिया एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुकी है। खिलाड़ी मुंबई वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगे, मुंबई में विक्ट्री परेड होगी, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
क्या है आगे का कार्यक्रम?
* मुंबई में लैंड करने के बाद सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचेंगे
* 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्ट्री परेड होगी
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024