मोटोजीपी के बाद बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में फिर शुरू हुआ रोमांच का जादू

Greater Noida: पिछले दिनों हुए मोटोजीपी रेस ने देश और पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. इसी तरह सोमवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के साथ साथ जे.के. टायर और आईएसआईई इंडिया ने संयुक्त रूप से कार रेसिंग का आयोजन कराया. जिसमें लगभग 16 राज्यों के मेधावी छात्रों ने हिस्सा लिया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और गलगोटिया ग्रुप के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


प्रतिभा को पहचानने की जरूरतः जेवर विधायक


इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि "हर बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है, जरूरत है, उन्हें पहचानने और निखारने की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत में विश्वास करता हुआ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। गलगोटिया ग्रुप के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने भी सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के. मल्लिकार्जुन बाबू, प्रोवाइस चांसलर अवधेश कुमार व रजिस्टर नितिन गौड़ के साथ जे.के. टायर और आईएसआईई के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

By Super Admin | October 17, 2023 | 0 Comments

लगातार बढ़ रहे लिफ्ट हादसे के बाद एक्शन में सीएम योगी, तैयार करवाया गया 'लिफ्ट एंड एक्सीलेटर' का मसौदा, विधायक धीरेंद्र सिंह ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा

Lucknow/Noida: बड़े और छोटे शहरों में हाईराइज, बिल्डिंग और मॉल में लिफ्ट और एक्सीलेटर के बिना जीवन संभव नहीं है। यहां लिफ्ट और एक्सीलेटर लोगों की जरूरत है। लेकिन लगातार बढ़ रहे लिफ्ट हादसे चिंता का सबब भी बन गया है। सोसायटियों में बने लिफ्ट में लोगों का फसना तो आम बात हो गई है। अगर नोएडा और ग्रेटर नोएडा की बात करें, तो यहां आए दिन लिफ्ट खराब होने की खबर आती रहती है। कई बार तो लिफ्ट हादसे में लोगों को जान तक गंवानी पड़ गई है। इसके लिए मानकों की अनदेखी करना सबसे बड़ा कारण बन रहा है। अब इस मुद्दे को लेकर सरकार भी गंभीर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिफ्ट और एक्सीलेटर एक्ट का मसौदा भी तैयार कर दिया है। ग्रेटर नोएडा के जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने भी इस मुद्दे को दो महीने पहले विधानसभा के मानसून सत्र में उठाया था।

बिना रजिस्ट्रेशन नहीं लगेंगे लिफ्ट

बीते 8 अगस्त को जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और लिफ्ट अधिनियम को जल्द लागू किये जाने के लिए मांग की थी। इस मुद्दे को धीरेंद्र सिंह विधानसभा में भी उठा चुके हैं। अब उत्तर प्रदेश में लिफ्ट से हो रहे लगातार हादसों को रोके जाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की भावनाओं का सम्मान और उन्हें न्याय दिलाने के लिए यूपी लिफ्ट और एस्केलेटर एक्ट का मसौदा तैयार करवा दिया है। अब जल्द ही उत्तर प्रदेश में ये कानून लागू होगा। जिससे अब पूरे प्रदेश में बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी व्यक्ति लिफ्ट नहीं लगा सकता है। साथ ही हादसा होने के बाद लिफ्ट मालिक पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

विधायक ने सीएम का जताया आभार

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि अब जल्द ही उत्तर प्रदेश में लिफ्ट अधिनियम लागू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इतन कम समय में मसौदा तैयार होना, यह एक बार फिर साबित करता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार, जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता देती है। अब उत्तर प्रदेश को जल्द नया लिफ़्ट एक्ट मिलेगा। इसके लिए उन्होंने सीएम योगी का आभार भी जताया।

By Super Admin | October 18, 2023 | 0 Comments

जेवर विधायक ने महिला सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

Grater Noida: रबूपुरा में आयोजित की जा रही रामलीला में 21 अक्टूबर 2023 को शबरी प्रसंग के दौरान जेवर विधानसभा की सभी नगर पंचायतों और ग्रामों की महिला सफाईकर्मियों को विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सम्मानित किया। जेवर विधायक ने सफाईकर्मियों को एक शॉल भी भेंट किया और उनके साथ भोजन भी किया।

हमें किसी के प्रति भेदभाव नहीं रखना चाहिए

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "माता शबरी ने भगवान श्रीराम को झूठे बेर खिलाए थे। माता शबरी की श्रद्धा भक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके मन में भगवान श्रीराम के प्रति कैसा प्रेम था। इसलिए हमें किसी के प्रति भेदभाव नहीं रखना चाहिए और समाज में एक साथ मिलकर रहना चाहिए, तभी समाज के हर वर्ग का विकास संभव है। भगवान श्रीराम ने भी बड़े मनोयोग से झूठे बेर खाए, उनका ये भाव पूरी दुनिया के लिए उदाहरण है।"

सम्मान पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे

विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि "मैं सौभाग्यशाली हूं कि आज मुझे इन माताओं और बहनों का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जो भोर होते ही इस शहर और गांव को स्वच्छ बनाने में तत्पता से जुट जाती हैं।"सफाईकर्मी सीमा देवी और श्रीमति कोमल देवी ने बताया कि "हम सभी सफाईकर्मियों को एक ही चिंता रहती है। वह यह कि हमारा देश और प्रदेश खूब साफ रहे और पूरे विश्व में हिन्दुस्तान का नाम रोशन हो। आज हम यह सम्मान पाकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। भाजपा को छोड़कर हमें आज तक किसी ने भी सम्मान नही दिया।"

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, ओएसडी शैलेन्द्र सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुलकर्णी, एडीएम प्रशासन नितिन मदन, एसीपी चतुर्थ ग्रेटर नोएडा जोन रुद्र प्रताप सिंह के अलावा राष्ट्रीय कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुधीर त्यागी, सुशील शर्मा, राजीव चौधरी, नीरज शर्मा, लक्ष्मीराज सोलंकी, अधिशाषी अधिकारी सीमा राघव, सतीश आदि मौजूद रहे।

By Super Admin | October 23, 2023 | 0 Comments

नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में बोले विधायक धीरेंद्र सिंह, अब बहन-बेटियों पर किसी में हाथ उठाने की हिम्मत नहीं


Greater Noida: कस्बा जेवर में स्थित संस्कार बैंक्वेट हॉल में रविवार को आयोजित नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता शाक्य मुख्य अतिथि, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नगर और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह मौजूद रहे। तीनों लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।


महिला आरक्षण विधेयक सबसे बड़ा सम्मान


सम्मेलन में गीता शाक्य ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि "नारी शक्ति वंदन अधिनियम महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की दिशा तय करेगा। यह अधिनियम महिलाओं के लिए सबसे बड़ा सम्मान है। आज जीवन के हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ न केवल कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रही हैं, बल्कि सेना और अंतरिक्ष विज्ञान जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त करते हुए, आसमान की बुलंदियां छू रही है।"

2017 से पहले जेवर में कोई शिक्षण संस्थान नहीं था


जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि "सन 2017 से लेकर आज तक हमारी बहन बेटियों की तरफ अब हाथ उठाने की हिम्मत किसी में नहीं है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि हमारे देश की महिलाएं बढ़ते हुए, राष्ट्र की तरक्की में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। इस जेवर में 2017 से पहले बहन-बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोई शिक्षण संस्थान नहीं था। लेकिन आज जेवर में तीन-तीन डिग्री कॉलेजों की स्थापना होने जा रहा है, जिसमें से एक में पढ़ाई शुरू हो गई है। इन तीन डिग्री कॉलेजों में दो डिग्री कॉलेज महिला डिग्री कॉलेज है।"

पूरी दुनिया के लोग जेवर में आएंगे


विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि "अब वह दिन दूर नहीं है, जब पूरी दुनिया जेवर में आएगी और जेवर के हर घर को रोजगार मिलेगा। जेवर में बनने वाला अपरैल पार्क में महिलाओं को 70 प्रतिशत रोजगार मिलेगा। अब यह क्षेत्र खुशहाली की तरफ अग्रसर है, जहां हर घर में रोशनी होगी और हर हाथ को रोजगार मिलेगा। पीएम मोदी द्वारा लाया गया महिला आरक्षण विधेयक देश में महिलाओं को अधिकाधिक नेतृत्व करने के अवसर को बढ़ावा देगा।"


लगातार महिलाओं के हित में निर्णय लिए जा रहे


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा राज्यसभा सांसद श्री सुरेंद्र सिंह नगर ने कहा कि "तत्कालीन केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पारित नहीं होने दिया। सन 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लगातार महिलाओं के हित में अनेकों निर्णय लिए गए। नई संसद और नए सत्र में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण विधायक पारित हुआ।"


स्वयं सहायता की महिलाओं को किया सम्मानित


भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मावी और गीता शाक्य ने जेवर ब्लॉक की स्वयं सहायता समूह के चार कलस्टरों की तीन-तीन महिलाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के साथ मुख्य अतिथि श्रीमती गीता शाक्य जी, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और सुरेंद्र सिंह नागर, जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रजनी तोमर ने भोजन किया। नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का संचालन श्रीमती सोनिया कोचर, प्रियंका शर्मा एवं श्री सुशील शर्मा जी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रजनी तोमर, ब्लॉक प्रमुख दादरी श्री विजेंद्र भाटी, ब्लॉक प्रमुख जेवर श्रीमती मुन्नी देवी पहाड़िया, महामंत्री मल्लिका रॉय, मंजू शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, वर्षा चौहान, पूजा शर्मा आदि मौजूद रही।

By Super Admin | October 30, 2023 | 0 Comments

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बढ़ते वायु प्रदूषण से हाल बेहाल, विधायक धीरेंद्र सिंह ने जरूरी कदम उठाने के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र

Greater Noida: नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद सहित दिल्ली एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल है। आलम ये है कि लोगों को अब सांस लेने तक में भी दिक्कत होने लगी है। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने प्रमुख सचिव से इस मामले में सभी जरूरी कदम उठाने की मांग की है।

विधायक धीरेंद्र सिंह की अपील

साथ ही विधायक धीरेंद्र सिंह ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि अगर जरूरी हो तभी लोग घरों से बाहर निकलें। आपको बता दें नोएडा, ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स का लेवल 500 के पार हो चुका है। स्थिति ये बन चुकी है कि स्वस्थ्य लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। इसके अलावा आंखों में चुभन महसूस हो रही है। ऐसे में सोचने वाली बात ये कि जो पहले से श्वास संबंधित बीमारी से पीड़ित हैं, उनका क्या हाल हो रहा होगा।

बीमार कर देगी ये जहरीली हवा

विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का मुद्दा गंभीर हो चुका है। इससे तरह-तरह की बीमारियां भी होने लगी है। इस गंभीर वायु प्रदूषण से फेफड़ों और धमनियों को पहुंचाई गई क्षति दशकों तक महसूस की जाएगी। जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वास्थ्य और कल्याण पर इसका असर पड़ेगा। विधायक ने पत्र में लिखा, जब AQI 300 से अधिक हो जाता है तो आपातकालीन स्थिति की आवश्यकता होती है। जिससे फेफड़ों की गंभीर क्षति के जोखिम के कारण दैनिक गतिविधियों को रोकना आवश्यक हो जाता है। इस गंभीरता का कारण पीएम 2.5 कणों का बेहद छोटा आकार है, जो फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश करने, रक्तप्रवाह में प्रवेश करने में सक्षम हैं और न केवल श्वसन प्रणाली बल्कि हृदय प्रणाली, यकृत और हृदय को भी प्रभावित कर सकते हैं।

पत्र में इन उपायों का जिक्र

विधायक धीरेंद्र सिंह ने पत्र में लिखा कि ऐसी औद्योगिक गतिविधियों पर अस्थाई रूप से रोक लगनी चाहिए, जिसके चलते उत्सर्जन में बढ़ावा मिल रहा हो। साथ ही वायु प्रदूषण के स्तर को बढ़ने से रोकने के लिए ऑड-ईवन नियम लागू किया जाना चाहिए। इसके अलावा स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में सार्वजनिक जागरुकता बढ़ाए जाने की भी मांग की गई है।

By Super Admin | November 03, 2023 | 0 Comments

लिफ्ट और एस्केलेटर अधिनियम विधानसभा में पास कराने के लिए जेवर विधायक ने प्रयास तेज किए


Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसायटीज में विगत दिनों लिफ्ट से हुई घटनाओं को लेकर लोगों ने लिफ्ट और एस्केलेटर कानून बनाए जाने के लिए मांग तेज की थी। जिसको देखते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पिछले विधानसभा सत्र में नियम 51 के तहत विधानसभा में ऊर्जा मंत्री से बयान दिए जाने की मांग की थी। तब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आगामी सत्र में अधिनियम को विधानसभा के पटल पर रखे जाने की बात कही थी।


शीतकालीन सत्र में मुद्दा उठाने के लिए किया संपर्क


एसे में अब शीतकालीन सत्र दिनांक 28 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है। जिसमें इस अधिनियम को विधानसभा के पटल पर रखे जाने के लिए विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर संबंधित विभाग के मंत्री तथा ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव से विधायक ने आगामी सत्र में ही इस अधिनियम को विधानसभा में पारित कराए जाने के लिए पत्र लिखने के साथ बातचीत की है।

सीएम और ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र


विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि "मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव उर्जा महेश गुप्ता, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा वार्ता की गई है। पूरी उम्मीद है कि 28 नवंबर से प्रारंभ हो रहे विधानसभा सत्र में इस अधिनियम को पारित करा लिया जाएगा।"

By Super Admin | November 25, 2023 | 0 Comments

जेवर MLA ने CM योगी के सामने रखी ऐसी डिमांड…योगी भी सीरीयस हो गए!

Greater Noida: जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने जिले में राजकीय कैंसर अस्पताल बनवाने की मांग की है। उन्होंने जिले में अस्पताल बनवाने की मांग सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर की। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी और मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले में कैंसर अस्पताल बनवाना समय की मांग की है।

"NCR में बढ़ रहे कैंसर के मामले''

बुधवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने सीएम से जिले में कैंसर अस्पताल बनवाने की मांग रखी। एक पत्र के माध्यम से भी उन्होंने सीएम योगी को अवगत करवाया कि एनसीआर में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

"मजूदरों भी करवा सकेंगे इलाज''

दिल्ली एनसीआर में अन्य राज्यों से भी मजूदर वर्ग यहां आकर रहता है। कैंसर जैसा महंगा इलाज हर किसी के बस की बात नहीं। उन्होंने सीएम से मांग कि अगर कैंसर के लिए राजकीय अस्पताल अगर गौतमबुद्ध नगर जिले में खुल गया तो गरीब मरीजों के लिए भी उपचार संभव हो पाएगा। साथ ही गुरुवार को विधानसभा के माध्यम से भी विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गौतमबुद्ध नगर में सरकारी कैंसर अस्पताल की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराए जाने के लिए नियम 51 के तहत व्यक्तव्य दिए जाने की मांग की है।

By Super Admin | November 30, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट में मेट्रो बनाने की विधानसभा में उठी मांग, जेवर विधायक बोले-लाखों लोगों को मिलेगी राहत

Greater Noida West में मेट्रो बनाने के मुद्दे को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने विधानसभा में उठाया। उन्होंने लगभग 15 किलोमीटर लंबी एक्वा मेट्रो लाइन नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक एक्वा लाइन के विस्तार की मांग की। विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि इससे नोएडा के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों को काफी राहत मिलेगी। आपको बता दें ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनने जा रहे रूट को केंद्र ने खारिज कर दिया है। जिसके बाद से मेट्रो की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासी प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

विधानसभा में बोले विधायक धीरेंद्र सिंह

विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वर्तमान में मेट्रो की जरूरत है। नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो बन जाने से लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने विधानसभा में नियम 51 के तहत नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो रूट बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यहां मेट्रो बन जाने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों को दिल्ली तक का सफर काफी आसान हो जाएगा। यही नहीं इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद नोएडा सेक्टर 51 और नॉलेज पार्क-5 भी कनेक्ट हो जाएंगे।

"एक्सटेंशन में तेजी से बढ़ी है आबादी''

विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि नोएडा एक्सटेंशन में तेजी से आबादी बढ़ रही है। यहां पर लाखों की संख्या में खरीददारों ने फ्लैट खरीदा है। लाखों की संख्या लोग यहां पर रहते भी हैं। यहां के लोगों के आवागमन के लिए बेहतरीन साधन उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है।

By Super Admin | December 01, 2023 | 0 Comments

जेवर सड़क हादसा: मृतकों के परिजनों से मिले विधायक धीरेंद्र सिंह, हर-संभव मदद का भरोसा

Greater Noida: जेवर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलने विधायक धीरेंद्र सिंह पहुंचे। विधायक धीरेंद्र सिंह ने ना सिर्फ पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया, बल्कि उन्हें हर संभव मदद का भी भरोसा दिया। इस दौरान विधायक धीरेंद्र सिंह ने सीएम कार्यालय में फोन कर पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की।

पुलिस कमिश्नर को भी लिखा पत्र

गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बढ़ते ट्रैफिक समस्या को देखते हुए पुलिस कमिश्नर से इसके निवारण की मांग की। इसके लिए बकायदा विधायक धीरेंद्र सिंह ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को पत्र लिखा। साथ ही तहसील जेवर से संबंधित अधिकारियों के साथ कोतवाल प्रभारी मनोज कुमार सिंह को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

कैसे हुआ था हादसा

जेवर में खुर्जा रोड पर शुक्रवार की शाम उस वक्त दर्दनाक हादसा हुआ था, जब मॉडलपुर गांव के पास एक ई रिक्शा को तेज रफ्तार डंपर चालक ने सामने से रौंद दिया था। जिसमें ई-रिक्शा सवार एक गर्भवती महिला सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि गर्भवती महिला की गोद में बैठी उसकी बेटी को मामूली चोटें आईं थी। हादसे के बाद डंपर भी अनियंत्रित होकर खेत में चला गया था।

By Super Admin | December 09, 2023 | 0 Comments

विकसित भारत अभियान के पहले सप्ताह के चौथे एंबेसडर बने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, पीएम मोदी ने की घोषणा


Greater Noida: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को विकसित भारत के साथ-साथ नमो एप पर सप्ताह के चौथे एंबेडसर बनने की घोषणा की। पीएम मोदी की ओर से एक्स प्लेटफार्म पर जेवर विधायक का फोटो भी शेयर किया है।


इस उपलब्धि पर जेवर विधायक ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। बाकायदा इसके लिए देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा भी निकाली जा रही है। लोगों को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया जा रहा है।" धीरेन्द्र सिंह ने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि "आपने ग्रामीण अंचल के अपने एक छोटे से कार्यकर्ता को सम्मान दिया, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं।"

By Super Admin | December 14, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
1