Greater Noida: नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मुज्जफरनगर का रहने वाला छात्र कई दिन से परेशान चल रहा था।
मुजफ्फरनगर का रहने वाला था छात्र
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर निवासी विक्रांत सैनी नॉलेज पार्क के एक कॉलेज से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था और हॉस्टल में रहता था। विक्रांत बुधवार दोपहर को हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि छात्र कुछ दिन से परेशान चल रहा था। आत्महत्या वाले दिन परिजनों से भी कई बार उसकी बात हुई थी। आत्महत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024