लव जिहाद वालों का कर दिया 'बाबा बुलडोजर' ने तगड़ा इंतज़ाम, दिल्ली तक छिड़ी चर्चा, UP में लागू होगा अब ये सख्त कानून !

यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. वहीं इस सत्र के दौरान सरकार ने यूपी में 'लव जिहाद' जैसे अपराधों पर कड़ी सजा का प्रावधान करने का फैसला लिया है. सरकार ने सोमवार को विधानसभा में यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक 2024 पेश किया है. जिसमें पहले से परिभाषित अपराधों में सजा जहां दोगुनी तक बढ़ा दी गई है. वहीं नए अपराध भी शामिल किए गए हैं जिसमें ताउम्र जेल का प्रावधान भी रखा गया है.

आजीवन कारावास के साथ जुर्माने की भी सजा
इस विधेयक में विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन के लिए फंडिंग को भी अपराध के दायरे में लाया गया है. इसमें विदेशी संस्थाओं या किसी भी अवैध संस्था से हुई फंडिंग को भी शामिल किया गया है. साथ ही अगर कोई धर्म बदलावाने की नीयत से किसी व्यक्ति को जीवन या संपत्ति के भय में डालता है, हमला, बल प्रयोग या शादी करने का वादा करता है या इसके लिए षड्यंत्र करता है तो उसे आजीवन कारावास के साथ जुर्माना भी भरना पड़ेगा. वहीं इसके अंतर्गत अब कोर्ट पीड़ित के इलाज के खर्च और पुनर्वास के लिए न्यायोचित धनराशि जुर्माने के रूप में तय कर सकेगी. सरकार की मानें तो अपराध की संवेदनशीलता, महिलाओं की गरिमा व सामाजिक स्थिति, महिला, एससी-एसटी आदि का अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए महसूस किया गया कि सजा व जुर्माना और कड़ा करने की जरूरत है. जिसके कारण यह विधेयक लाया जा रहा है.

अवैध धर्मांतरण की सूचना देने वालों का बढ़ा दायरा
वहीं इस संशोधित विधेयक में एक और बदलाव करते हुए घटनाओं की सूचना देने वालों का दायरा भी बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है. पहले पीड़ित व्यक्ति, उसके माता-पिता, भाई-बहन या अन्य रक्त संबंधी, जिससे विवाह या दत्तक संबंध हो वह अपराध की सूचना दे सकता था. वहीं अब कोई भी व्यक्ति लिखित तौर पर इसकी सूचना पुलिस को दे सकेगा और उस पर जांच की जाएगी. कानून के तहत सभी अपराध गैर-जमानतीय बना दिए गए हैं. इनका विचारण सेशन कोर्ट से नीचे नहीं होगा. बिना लोक अभियोजक को अवसर दिए जमानत के आवेदन पर विचार भी नहीं किया जाएगा.

By Super Admin | July 29, 2024 | 0 Comments

हिंदू धर्म अपनाने का ढोंग रचकर महिला डॉक्टर से की शादी, बेटे पैदा हुआ तो दिखा दिया असली चेहरा

Ghaziabad: गाजियाबाद पुलिस ने लव जिहाद के लिए महिला डॉक्टर से शादी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हिंदू धर्म अपनाने का ढोंग कर एक महिला चिकित्सक से शादी की थी। लेकिन शादी के बाद जब बेटा पैदा हुआ तो असलीयत दिखा दी। उसने बता दिया कि उसने कभी हिंदू धर्म अपनाया ही नहीं था। सिर्फ शादी करने के लिए झूठ बोला था। फिलहाल आरोपी अब सलाखों के पीछे है।

महिला डॉक्टर की मां की शिकायत पर 13 अगस्त को कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस को उन्होंने बताया कि मेरठ के किठौर निवासी अब्दुर्रहमान ने उनकी बेटी को बंधक बनाया था। इसके बाद  वर्ष 2018 में हिंदू धर्म अपनाने का ढोंग कर उसकी बेटी से शादी की थी। शादी के बाद दोनों के जब बेटा हुआ तो अब्दुर्रहमान ने उसका नाम अली रखा और सुन्नत भी कराई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

By Super Admin | August 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1