इस बार महाशिवरात्रि की तारीख को लेकर भ्रम है। कहीं 8 तो कहीं 9 मार्च को महाशिवरात्रि को बताया जा रहा है। महाशिवरात्रि को लेकर देवघर से लेकर उज्जैन महाकाल तक इसे लेकर तैयारियां धूमधाम से की जाती है। आज हम महाशिवरात्रि की तारीख और पूजा के समय को लेकर भ्रम दूर करने जा रहे हैं।
MahaShivratri को लेकर इस बार भ्रम है, कहीं इसे 8 मार्च को तो कहीं 9 मार्च को बताया जा रहा है। ये दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस साल 8 मार्च की शाम को महाशिवरात्रि लग रही है। ये अगले दिन यानि 9 तारीख को शाम 6 बजकर 25 मिनट तक लग रही है। ये दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन महाशिव के हर मंदिर में खासकर बाबाधाम से लेकर उज्जैन तक विशेष तैयारियां की जाती है। अगर पंचांग की बात करें तो फाग्लुन माह के कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी से शिवरात्रि मनाई जाती है। आपको बता दें शिवरात्रि की तिथि 8 मार्च की रात 9 बजकर 57 मिनट से अगल दिन 9 मार्च को शाम 6 बजकर 25 मिनट तक चलेगी।
भगवान शिव और माता पार्वती की होती है पूजा
कहते हैं शिवरात्रि पर प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस साल महाशिवरात्रि पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं। जो इसके महत्व को और बढ़ाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दौरान भगवान शिव और माता पार्वती का विवाद हुआ था। मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान शिव 64 अलग-अलग जगहों पर प्रकट हुए थे। इसलिए भगवान शिव के श्रद्धालु उनके लिए व्रत रखते हैं। साथ ही भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष काल में उनकी पूजा की जाती है।
इस समय से शुरू करें पूजा
इस बार महाशिवरात्रि की तारीख के साथ पूजा को लेकर भी लोगों में भ्रम है। वैसे तो इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च की रात्रि से शुरू होगी। जो अगले दिन यानि 9 मार्च की रात का संयोग है। लेकिन पूजा का सही समया 9 मार्च को सुबह तीन बजकर 34 मिनट से सुबह 6 बजकर 37 मिनट तक रहेगा।
लोकसभा सत्र के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सदन में पहले तो हिंदुओं पर बड़ा बयान दिया। उसके बाद राहुल ने भगवान शिव की तस्वीर दिखाई। जिस पर सत्ता पक्ष के सांसदों का पारा चढ़ गया। वहीं नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा भगवान शिव की तस्वीर दिखाने पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप प्रतिपक्ष के नेता हैं। मैं आपसे ये अपेक्षा करता हूं कि सदन की गरिमा बनी रहे। मर्यादा बनी रहे और नियमों का पालन हो। स्पीकर ने कहा कि आप खुद शिव जी को भगवान मानते हैं और बार-बार उनको यहां पर इस तरह से चित्रित करना ये उचित नजर नहीं आता है। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि रूल नंबर 349 कहता है कि सभा में झंडे की प्रति या फिर कोई भी वस्तु प्रदर्शित नहीं करेंगे।
भगवान शिव से मुझे प्रोटेक्शन मिली- राहुल
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि शिव जी का चित्र इस सदन में मना है। अगर मैं कह रहा हूं कि मुझे इनसे प्रोटेक्शन मिली लेकिन आप मुझे रोक रहे हैं। इसके बाद मेरे पास और भी चित्र हैं, मैं सब दिखाना चाहता था। पूरा हिंदुस्तान इस चित्र को जानता समझता है। मैं इस तस्वीर को क्यों लाया क्योंकि इस तस्वीर में आइडिया टू डिफेंड है। शिवजी के गले में सांप हैं, इसके पीछे का मकसद है किसी ने डरना नहीं चाहिए। इसके बाद राहुल ने गुरु नानक की तस्वीर दिखाई। जिसके बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया।
भगवान शिव को प्रेरणा बताकर लहराई तस्वीर
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में भगवान शिव को अपनी प्रेरणा बताते हुए तस्वीर लहराई। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने उनको टोकते हुए नियम पुस्तिका निकाल ली थी। राहुल गांधी ने कहा कि हम शिवजी की तस्वीर भी नहीं दिखा सकते, आप मुझे रोक रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की अभय मुद्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभय मुद्रा में है। उन्होंने सभी धर्मों का जिक्र करते हुए कहा कि इनमें भी अभय मुद्रा दिखाई देती है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024