Noida: शहर में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। अब नोएडा के फेस 1 थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में रविवार रात को आग लग गई।
जानकारी के मुताबिक फेस वन थाना क्षेत्र स्थित लोकपाल इंडस्ट्रियल में स्थित लिफ्ट बनाने वाली फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बताया जा रहा है की फैक्ट्री बहुत दिनों से बंद थी। फैक्ट्री में आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। देखते देखते ही आज में विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं सूचना पर दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाते तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
मौके पर पहुंचे गौतम बुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई थी।आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि अभी तक आग लगने का स्पष्ट कारण नहीं पता चल सकता है। संभवत शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024