लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आठ सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गए। मतदान शाम छह बजे तक होगा। इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, नगीना (अजा), मुरादाबाद और पीलीभीत लोकसभा सीट शामिल हैं।यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 तक 36.96 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले लोकसभा चुनाव में पहले चरण की आठ सीटों में से चार भाजपा, तीन बसपा और एक सपा ने जीती थी। इस बार कई दिग्गजों की परीक्षा है। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा, जिसके बाद चार जून को होने वाली मतगणना का इंतजार रहेगा।
1 बजे तक यहाँ इतना फीसद मतदान हुआ
बिजनौर में 36.08%
कैराना में 37.92 प्रतिशत
मुरादाबाद में 35.25 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर में 34.51%
नगीना में 38.5%
पीलीभीत में 38.51%
रामपुर में 32.86 प्रतिशत
सहारनपुर में 42.32 प्रतिशत
पहले चरण में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था : नवदीप रिणवा
निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतदान पर नजर रखने के लिए आठ सामान्य प्रेक्षक, पांच पुलिस प्रेक्षक और 10 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। इनके अलावा 122 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 150 जोनल मजिस्ट्रेट, 103 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 1861 माइक्रो आब्जर्वर भी लगाए गए हैं। पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्द्धसैनिक बलों को दी गई है।
18,662 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट बनाये गये
मतदान के लिए 18,662 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 18,734 बैलेट यूनिट और 19,603 वीवी पैट तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आकस्मिक स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ के लिए एयर एंबुलेंस और हेलीकाप्टर की भी व्यवस्था की गई है। हेलीकाप्टर मुरादाबाद और एयर एंबुलेंस की लोकेशन बरेली रहेगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 111 माडल बूथ के साथ ही 45 महिलाकर्मियों, 36 युवाकर्मियों तथा 32 समस्त दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित मतदेय स्थल भी बनाए गए हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024