Noida: लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर का ठाकुर समाज इस बार भारतीय जनता पार्टी से बेहद नाराज नजर आ रहा है। इसको लेकर क्षत्रिय समाज ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है। इसी कड़ी में नोएडा सेक्टर 45 स्थित सामुदायिक केंद्र में रविवार क्षत्रिय समाज द्वारा क्षत्रिय स्वाभिमान महासम्मेलन का आयोजन किया गया।
चुनाव के बाद सांसद और विधायक भूल जाते हैं
सम्मेलन में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले क्षत्रिय समाज के लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। इस मौके पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा रणनीति बनाई गई। क्षत्रिय स्वाभिमान महासम्मेलन के आयोजक सुधीर चौहान ने कहा कि चुनाव के बाद यहां के मौजूदा सांसद और विधायक यहां के लोगों को भूल जाते हैं। शहर के निवासी आए दिन अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहते हैं लेकिन सांसद और विधायक सिर्फ आश्वासन देकर ही खानापूर्ति कर लेते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस बार क्षत्रिय समाज के लोग भाजपा के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के पक्ष में वोट नहीं डालेंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024