ग्रेनो वेस्ट की इस सोसायटी में अटकी लिफ्ट, 20 मिनट तक फंसे रहे लोग

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की ऊंची इमारतों में लिफ्ट अटकने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार की सुबह एक सोसाइटी की बिल्डिंग मेें लिफ्ट अटक गई।


अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी के बी 3 टावर में लिफ्ट अटक गई। जिससे बुजुर्ग सहित चार लोग बीस मिनट से अधिक समय तक फंसे रहे। लिफ्ट में फंसे लोगों ने बताया कि इस दौरान इमरजेंसी अलार्म भी नहीं बजा। शोर मचाने पर गार्ड और अन्य लोगों ने बीच फ्लोर पर लिफ्ट खोलकर निकाला।

By Super Admin | October 21, 2023 | 0 Comments

अब ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में लिफ्ट अटकी, 15 मिनट तक बुजुर्ग समेत तीन लोग फंसे रहे


Greater Noida west: गौतम बुध नगर की ऊंची बिल्डिंगों में लापरवाही का मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी समिति के बिल्डिंग में लिफ्ट अटकने से लोग परेशान हो रहे हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में लिफ्ट अटकने से बुजुर्ग समेत तीन लोग फंस गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अलार्म बजाने पर भी नहीं मिली मदद
जानकारी के मुताबिक बिसरख थाना क्षेत्र स्थित एसकेए ग्रीन आर्च सोसाइटी जीजिया टावर की l15 लिफ्ट 15 मिनट तक फंसी रही। लिफ्ट में फंसे एक बुजुर्ग के बेटे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि लिफ्ट का अलार्म बजने पर भी कोई मदद के लिए नहीं आया। यहां तक लिफ्ट में लगा इंटरकॉम भी काम नहीं कर रहा था। इस पर लिफ्ट में फंसे विजय गोयल ने मोबाइल से सोसाइटी में रहने वाले सुनील तिवारी को फोन कर लिफ्ट में फंसने की जानकारी दी।

मोबाइल से सूचना देने पर मिली मदद

इसके बाद वह मेन गेट पर तैनात गार्ड को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर और लिफ्ट खोलकर बाहर निकाला। लिफ्ट को पहली मंजिल और भूतल के मध्य खोल कर निकाला गया। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके साथ ही बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

By Super Admin | October 30, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में फिर अटकी लिफ्ट, 20 मिनट तक फंसे रहे लोग


Greater Noida: नोएडा की सोसाइटियों में लिफ्ट में लोगों के फंसने का सिलसिला लगातार जारी है। बिल्डर की लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज 1 सोसाइटी में लिफ्ट अटक गई, जिससे उसके अंदर लोग फंस गए। काफी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक बिसरख थाना क्षेत्र स्थित इकोविलेज-1 सोसाइटी की बिल्डिंग में अचानक लिफ्ट अटक गई। इस लिफ्ट के अंदर लोगों ने इमरजेंसी अलार्म और इंटरकॉम से फोन करते रहे लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद लोगों ने मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर सोसाइटी के लोगों ने मेटेंनेंस टीम को बुलाया और लिफ्ट खुलवाया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक लोग लिफ्ट में फंसे रहे।

By Super Admin | November 06, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट में टला बड़ा लिफ्ट हादसा, 5वें मंज़िल से हुई फ्री फॉल

Greater Noida West: हाई राइज सोसायटी में लिफ्ट हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ला रेजीडेंसिया सोसायटी का है। जहां दो लिफ्ट के एक साथ फंसे होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है आधे घंटे तक लिफ्ट सोसायटी में फंसी रही। जिसमें 7 बच्चे समेत 10 लोग लिफ्ट में ही अटक गये।

ऐसे हुआ हादसा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ला रेजीडेंसिया सोसायटी के टॉवर नंबर-15 में फिर से लिफ्ट की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है दोनों लिफ्ट में लगे एआरडी यानि की ऑटोमैटिक रेस्क्यू डिवाइस में अचानक खराबी के चलते लिफ्ट फ्री फॉल होने लगी। अचानक झटके के साथ ऊपर जा रही लिफ्ट पांचवें मंजिले से दूसरे और तीसरे मंजिल के बीच आकर अटक गई।

मेंटिनेंस से नहीं मिली मदद

पीड़ित पंकज ने बताया कि वो अपने बच्चों को स्कूल से लेकर अपने फ्लैट पर जा रहे थे। उन्होंने टॉवर नंबर-15 में लगी लिफ्ट को लेकर जब फ्लैट की ओर जाने लगे तो पांचवें मंजिल के बाद लिफ्ट अचानक झटके के साथ नीचे की ओर जाने लगी। बताया जा रहा है लिफ्ट दूसरे और तीसरें मंजिल पर जाकर फंसी। बताया जा रहा है लिफ्ट में लगे बटन नहीं काम कर रहे थे तो पीड़ित ने मेंटिनेंस ग्रुप पर मैसेज डाला जिसका कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। जिसके बाद पीड़ित ने सोसायटी में किसी परिचित को फोन किया। तब जाकर मेंटिनेंस के कर्मचारियों को बुलाया गया और लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

By Super Admin | November 28, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में फिर अटकी लिफ्ट, 20 मिनट तक बच्चे समेत 4 लोग फंसे रहे

Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट अटकने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हाईफाई सोसाइटियों की ऊंची बिल्डिंगों की लिफ्ट अटकने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यह हालत तब है जब लिफ्ट एक्ट लागू हो गया है। अब ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में आया है।

गार्ड ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौन्दर्यम सोसाइटी 20 फ्लोर पर लिफ्ट अटक गई। जिसकी वजह से लिफ्ट में एक महिला और बच्चे समेत 4 लोग फंस गए। लिफ्ट में फंसे लोगों की शोर सुनकर गार्ड मौके पर पहुंचा। गार्ड ने कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरावाजा खोलकर लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान 20 मिनट तक लोग लिफ्ट में फंसे रहे। लिफ्ट में फंसे लोग ने आरोप लगाया कि मेंटनेंस वसूलने के बाद भी व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। इस तरह लिफ्ट अटकने से बड़ा हादसा हो सकता है।

By Super Admin | August 29, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाईनिश सोसाइटी में आधे घंटे लिफ्ट में फंसी रहीं मां-बेटी, इंजीनियर को बुलाकर खोली गई लिफ्ट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाएटी से लिफ्ट अटकने के मामले सामने आ रहे हैं। लिफ्ट में फंसने का एक मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाईनीस सोसाइटी से आया है, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हैं। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लिफ्ट के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए, मेंटेनेंस विभाग के लोग लिफ्ट खोलने की कोशिश करते रहे हैं।

देखें वीडियो

नहीं खुला लिफ्ट का दरवाजा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाईनिश सोसाइटी में बीती गुरुवार रात में 12 वीं मंजिल पर रहने वाली सीमा और उनकी बेटी अपने फ्लैट से नीचे लिफ्ट द्वारा ग्राउंड फ्लोर पर जा रहे थे। जैसे ही वह लोग ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे, अचानक से लिफ्ट में झटका लगा और लिफ्ट अटक गई। कई कोशिशों के बाद भी लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने इमरजेंसी बटन को भी दबाया और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर कई लोग और मेंटेनेंस विभाग के लोग वहां पहुंचे, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी लिफ्ट को नहीं खोल सके

घंटे भर लिफ्ट के अंदर फंसी रही मां-बेटी

मौजूद लोगों ने लिफ्ट को लगातार खोलने की कोशिश की, लेकिन किसी से भी वह लिफ्ट नहीं खुली। लिफ्ट में बंद होने की वजह से मां बेटी काफी घबरा गई। जानकारी के मुताबिक, करीब आधे घंटे तक लिफ्ट नहीं खुली, तो एक इंजीनियर को बुलाया गया और उसने लिफ्ट को खोला।

पति ने कही मुकदमा दर्ज करने की बात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लिफ्ट में फंसी सीमा के पति मनीराम गुप्ता ने कहा है कि सोसाइटी में मोटा मेंटेनेंस चार्ज वसूला जाता है। लेकिन यहां पर लोगों की जान भी सुरक्षित नहीं है। उनकी बेटी और पत्नी एक घंटे तक लिफ्ट के अंदर फंसे रहे और उनकी तबीयत तक खराब हो गई। लेकिन यहां पर मौजूद स्टाफ के द्वारा लिफ्ट को नहीं खोला गया। उन्होंने कहा कि सोसाइटी में कोई भी लिफ्ट मैन मौजूद नहीं है। फिलहाल इस मामले में वह मुकदमा दर्ज करवाने की बात कह रहे हैं।

आपको बता दें, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आए दिन लिफ्ट अटकने के मामले सामने आते हैं। विधानसभा में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के द्वारा लिफ्ट एक्ट का मुद्दा भी उठाया गया। उसके बाद लिफ्ट एक्ट को पास भी कर दिया गया है लेकिन अभी तक लागू नहीं हो पाया है।

By Super Admin | June 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1