Greater Noida: नोएडा की सोसाइटियों में लिफ्ट में लोगों के फंसने का सिलसिला लगातार जारी है। बिल्डर की लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज 1 सोसाइटी में लिफ्ट अटक गई, जिससे उसके अंदर लोग फंस गए। काफी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक बिसरख थाना क्षेत्र स्थित इकोविलेज-1 सोसाइटी की बिल्डिंग में अचानक लिफ्ट अटक गई। इस लिफ्ट के अंदर लोगों ने इमरजेंसी अलार्म और इंटरकॉम से फोन करते रहे लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद लोगों ने मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर सोसाइटी के लोगों ने मेटेंनेंस टीम को बुलाया और लिफ्ट खुलवाया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक लोग लिफ्ट में फंसे रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024