ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट फंसने के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। बिल्डरों की हीला-हवाली का नुकसान सोसाइटियों में रहने वालों को उठाना पड़ रहा है। ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र के अल्फा वन के कॉमर्शियल बेल्ट के नीलकंठ प्लाजा में लिफ्ट फंस गई। जानकारी के अनुसार कई लोग लगभग 10 मिनट तक लिफ्ट के अंदर फंसे रहे।
10 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे लोग
ग्रेटर नोएडा के नीलकंठ प्लाजा में एक बार फिर लिफ्ट फंस गई। इस दौरान लिफ्ट में कई लोग करीब दस मिनट तक फंसे रहे। लिफ्ट फंसने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों की मदद से लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद लिफ्ट से बाहर आकर लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट फंसने की ये दूसरी घटना है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024