Greater Noida: नोएडा की सोसाइटियों और हाई राइज बिल्डिंगों में लिफ्ट अटकने और लोगों के फंसने का सिलसिला जारी है। आए दिन हादसे होने और स्थानीय निवासियों द्वारा मांग उठाने पर इस दिशा में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अब ग्रेनो वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में बड़ा हादसा होने से बच गया। बिल्डिंग की लिफ्ट झटके के साथ 5 फ्लोर तेजी से नीचे आकर रुक गई। जिससे लिफ्ट में सवार तीनों युवक सहम गए।
लिफ्ट में सवार तीनों युवक सहमे
जानकारी के मुताबिक, आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी की एक टावर की लिफ्ट से बृहस्पतिवार की दोपहर में तीन युवक एक साथ नीचे आ रहे थे। युवक आठवीं मंजिल से लिफ्ट पर सवार हुए थे। आरोप है आठवें फ्लोर से लिफ्ट झटके के साथ नीचे गिरी और तीसरी मंजिल पर आकर रुकी। युवकों के शोर मचाने पर सुरक्षाकर्मियों ने लिफ्ट का दरवाजा खोलकर तीनों को बाहर निकाला। सोसाइटी के निवासियों ने कोर्ट रिसीवर से मामले की शिकायत की है। सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेंस शुल्क वसूले जाने के बावजूद भी सोसाइटी के रखरखाव पर खर्च नहीं किया जा रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024