एयर इंडिया क्रू मेंबर सूरज मान हत्या करने वाले दो और शूटर गिरफ्तार, गैंगवार में दिनदहाड़े बरसाईं थी गोलियां

Noida: सेक्टर 104 में दिनदहाड़े गोली मारकर की गई एयर इंडिया क्रू मेंबर सूरज मान हत्या मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दो शूटर को गिरफ्तार किया है। इन्होंने ही 19 जनवरी कार में बैठकर केले खा रहे सूरजमान की गोली मारकर हत्या की थी। बाइक पर सवार होकर दोनों शूटरों ने 18 राउंड फायरिंग की थी।

गिरफ्तार शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोगी गैंग के सदस्य

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोगी गैंग के लिए काम करते हैं। बता दें कि मृतक सूरज मान का भाई प्रवेश मान नीरज बवानिया गैंग के लिए काम करता है और माकोका का केस में फिलहाल जेल में बंद है। बिश्नोई में गोगी गैंग व प्रवेश मान के बीच चल रही पुरानी रंजिश के चलते ही सूरज मान की हत्या कराई गई थी।

बदला लेने के लिए की गई हत्या

प्रवेश मान ने 2019 में कालू के चाचा और 2022 मे कालू के पिता की हत्या की थी। इसी हत्या का बदला लेने के लिए प्रवेश मान के भाई सूरज की हत्या की गई थी। इस मामले मे नोएडा पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। नोएडा सेक्टर 39 में शुक्रवार को दिनदहाड़े एयर इंडिया क्रू मेंबर सूरज भान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मन्नू और धीरज मान को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है।

By Super Admin | January 23, 2024 | 0 Comments

लॉरेंस विश्नोई गिरोह के सदस्य ने नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष और पदाधिकारियों को दी जान से मारने की धमकी

Noida: नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन (NIA) के अध्यक्ष विपिन मल्हन सहित अन्य पदाधिकारियों को फोन पर हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गिरोह का सदस्य बता कर एनईए के महासचिव वीके सेठ को फोन किया गया था। हालांकि पुलिस ने धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।


धमकी देने वाला निकला ट्रक ड्राइवर
आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला चुरू की तहसील राजगढ़ के मनोहर लाल के रूप में हुई है, जो कि ट्रक ड्राइवर है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शहर में जगह-जगह लगे एनईए के होर्डिंग से नंबर लेकर फोन कियाथा। पुलिस आरोपी के बयानों की सत्यापन कर रही है।

पूरे स्टाफ की हत्या करने की दी थी धमकी
एनआईए के महासचिव वीके सेठ ने कोतवाली फेज-वन को तहरीर में बताया कि 4 मई को एनईए कार्यालय के टेलीफोन नंबर पर दोपहर करीब दो बजे से 2.15 बजे के बीच अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए कहा था कि एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन एवं अन्य स्टाफ को जान मार देगा। यही नहीं फोन करने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। नाम और पता पूछा तो फोन काट दिया।

तिहाड़ जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई
बता दें कि कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। जिस पर अभिनेता सलमान खान को भी हत्या की धमकी देने का आरोप है। हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लोगों ने मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर हवाई फायरिंग की थी।

By Super Admin | May 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1