Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कोतवाली बिसरख क्षेत्र में स्थित लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी में एक महिला ने अपनी छह महीने की बच्ची के साथ 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बिसरख कोतवली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डिप्रेशन में थी महिला
एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि मंगलवार देर रात थाना बिसरख को सूचना मिली थी कि लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी में एक महिला (33) ने अपनी 6 माह की बच्ची के साथ सोलहवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली है। महिला का नाम सारिका है और वह अपने परिवार के साथ यहां रह रही थी। मृतक महिला के भाई ने जानकारी दी है कि सारिका बीमारी से ग्रसित थी और डिप्रेशन में थी और उसका इलाज भी चल रहा था. पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Greater Noida West को यूं ही मुश्किलों का शहर नहीं कहा जाता है। यहां बिल्डरों की लापरवाही का खामियाजा आए दिन लोगों को भुगतना पड़ जाता है। ताजा मामला लॉ रेजीडेंसिया सोसायटी का बताया जा रहा है। जहां एक फ्लैट में छत के छज्जा गिरने का वीडियो सामने आया है। वैसे ये पहली दफा नहीं है, यहां पहले भी इस तरह का हादसा हो चुका है।
क्या है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक फ्लैट का प्लास्टर गिरने का वीडियो सामने आया है, ये वीडियो लॉ रेजीडेंसिया सोसायटी का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस फ्लैट में कुछ देर पहले ही रहने वाले परिवार के सदस्य खाना खाकर उठे थे। थोड़ी देर बाद ही हॉल में रखे डाइनिंग टेबल पर प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिर गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अगर प्लास्टर के नीचे अगर कोई आ जाता तो यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था। सोसायटी निवासियों की माने तो लॉ रेजीडेंसिया में पहले भी छत का प्लास्टर गिर चुका है। जिससे ये बात तो तय है कि इस सोसायटी को बनाने में किस कदर घटिया मटैरियल का इस्तेमाल किया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024