Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में रहने वाले लोग लाखों करोंड़ो रुपये खर्च करके घर खीरदने वाले लोग धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। बड़े अरमानों से घर तो ले लिए हैं लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव से परेशानी खत्म नहीं हो रही है। सोसाइटी के लोगों की न बिल्डर सुन रहा है और न ही प्राधिकरण। ऐसा ही समस्याएं ला रेजीडेंसिया सोसाइटी में भी है। जिसको लेकर सोसाइटी के लोगों बहुत दिनों से बिल्डर से गुहार लगा रहें है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिसको लेकर सोसाइटी के लोग रविवार को विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सोसाइटी की जगह-जगह प्लस्टर गिर रहा है। इसकी शिकायत बिल्डर से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके अलावा सोसाइटी में साफ-सफाई और सीवरेज की समस्या है। जिसको लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024