IPL का रोमांच जारी, वो आखिरी 15 मिनट जिसमें LSG ने पलटी बाजी

खेल: राजस्थान और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL 2023 का 26वां मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रन से हरा दिया। टॉस राजस्थान रॉयल्स ने जीता और उसने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 154 रन बनाए। LSG की शुरुआत धीमी लेकिन ठीक रही। हालांकि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते लखनऊ की टीम स्ट्रगल करते नजर आई। आश्विन और होल्डर की धारदार गेंदबाजी के आगे लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजी नतमस्तक दिखे।

लखनऊ की धीमी शुरुआत

काइल मेयर्स और केएल राहुल ने लखनऊ की तरफ से ओपनिंग की। दोनों बल्लेबाजों ने धीमी लेकिन ठोस शुरुआत की। राजस्थान की कसी गेंदबाजी के चलते लखनऊ ने पावरप्ले में सिर्फ 37 रन ही जोड़ पाए।

गेंदबाजों ने दिखाया दम

लखनऊ की पारी पर लगाम लगाने में राजस्थान कामयाब दिखी। राजस्थान की तरफ से जेसन होल्डर ने पहली सफलता दिलवाई, होल्डर ने केएल राहुल को 39 रन पर चलता किया। केएल राहुल ने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। राजस्थान की तरफ से अश्विन ने कसी गेंदबाजी की। अश्विन ने लखनऊ के दो खिलाड़ियों को आउट किया। उन्होंने एक ही ओवर में पहले हुड्डा को हेटमायर के हाथों कैच करवाया, उसके बाद सेट हो चुके काइल मेयर्स को बोल्ड किया।

तगड़ी शुरुआत के बाद भी मैच फिसला

राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट झटकने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आरआर का पहला विकेट 12वें ओवर में गिरा। राजस्थान का पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा। उनका विकेट मार्कस स्टॉइनिस ने लिया। पहले विकेट के रूप में जायसवाल ने 87 रन की साझेदारी की। उसके बाद 16वें ओवर में आवेश खान ने लखनऊ को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने शिमरोन हेटमायर को केएल राहुल के हाथों कैच करवाया। उसके बाद राजस्थान की टीम लड़खड़ाती दिखी। परिणामस्वरूप राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हार झेलनी पड़ी।

स्टॉयनिस बने प्लेयर ऑफ द मैच

लखनऊ के स्टॉयनिस को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए, जबकि बॉलिंग में उन्होंने 28 रन देकर 2 विकेट झटके।

By Super Admin | April 20, 2023 | 0 Comments