बागपत- पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की कर्मभूमी रही छपरौली से लोगों का
हमेशा से ही एक अलग लगाव रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के निधन के बाद उनके बेटे चौधरी अजित सिंह को
छपरौली का कमान उनको सौंपा आपको बता दें कि अजित सिंह पूर्व केंद्रिय मंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन अजित सिंह की
निधन के बाद उनकी विरासत को बचाने के लिए उनके बेटे जयंत सिंह को चुना है. 12 फरवरी को जयंत सिंह छपरौली में
अजित सिंह की मूर्ति का अनावरण कर के रैली का संबोधन करेंगे और अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे.
छपरौली क्यों है खास?
छपरौली को यूं हीं नहीं चौधरी चरण सिंह का कर्म भूमि कहा जाता है. चौधरी चरण सिंह को छपरौली की जनता ने सबसे
उनको विधानसभा पहुंचाया था. छपरौली की जनता ने जब से चौधरी चरण सिंह का साथ निभाना शुरु किया तो कभी भी
उनका साथ नहीं छोड़ा और वो सिलसिला आज तक जारी है. वहां से चौधरी चरण सिंह के परिवार से कोइ भी सदस्य
खड़ा हुआ हो या उनकी पार्टी ने किसी भी प्रत्याशी को अपने तरफ से खड़ा किया हो वहां कि जनता ने हमेशा से हीं उनका
साथ दिया है, और उनको जीताकर हीं भेजा है. चौधरी चरण सिंह की निधन के बाद छपरौली की जनता ने उनके बेटे
अजित सिंह का हाथ थाम लिया.
विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में होगा मूर्ति का अनावरण
रालोद के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रिय मंत्री चौधरी अजित सिंह के निधन के बाद छपरौली के विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में
सितंबर 2021 में उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया था जहां काफी भारी भीड़ उमड़ी थी और
चौधरी जयंत सिंह को वहां कि विरासत की पगड़ी पहनाई गई थी. अब उसी कॉलेज में अजित सिंह जी की मूर्ति लगाई गई
है जिसका 12 फरवरी को अनावरण होगा और जयंत सिंह वहां से 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी अभियान
की शुरुआत करेंगे.
पश्चमी यूपी के जिलों से आएंगे कार्यकर्त
छपरौली में 12 फरवरी को चौधरी अजित सिंह की मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में सिर्फ बागपत ही नहीं बल्कि पश्चिमी यूपीके
सभी जिलों मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा समेत आदि सभी
जिलों से भीड़ जुटाने के लिए ताकत लगा दी है।भीड़ के लिए जगह-जगह भंडारे भी लगाए जाएंगे।
नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया। अमित शाह ने कहा कि CAA कानून 2019 में पारित हुआ था और इस संबंध में नियम जारी करने के बाद लोकसभा चुनाव से पहले लागू कर दिया जाएगा. अमित शाह ने कहा, कि 'सीएए देश का कानून है, इसका नोटिफिकेशन निश्चित रूप से हो जाएगा. चुनाव से पहले ही सीएए को अमल में आना है इसमें किसी को कंफ्यूजन नहीं रखना है। ' साथ ही कहा कि, 'CAA के खिलाफ मुस्लिमों को गुमराह किया जा रहा है और भड़काया जा रहा है। सीएए केवल उन लोगों को नागरिकता देने के लिए है । जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न का सामना करने के बाद भारत आए हैं। यह किसी की भारतीय नागरिकता छीनने के लिए नहीं है.'
अबकी बार NDA को मिलेंगी 400 सीटें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। अमित शाह ने कहा कि " लोकसभा चुनाव में BJP को 370 सीटें और NDA को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनेगी। शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों पर कोई सस्पेंस नहीं है । जिसका कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें फिर से विपक्षी बेंच में बैठना होगा।
उत्तराखंड में UCC लागू करना एक सामाजिक बदलाव
समान नागरिक संहिता यानी UCC पर अमित शाह ने कहा कि यह एक संवैधानिक एजेंडा है, जिस पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और अन्य ने हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा, "लेकिन कांग्रेस ने तुष्टिकरण के कारण इसे नजरअंदाज कर दिया था. उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करना एक सामाजिक बदलाव है. इस पर सभी मंचों पर चर्चा की जाएगी और कानूनी राय ली जाएगी. एक धर्मनिरपेक्ष देश में धर्म आधारित नागरिक संहिता नहीं हो सकती है."
क्या है CAA ?
CAA, 2021 संसद द्वारा पारित एक अधिनियम है । जिसके तहत 1955 के नागरिकता कानून को संशोधित करके यह व्यवस्था की गयी है। जिसमें 31 दिसम्बर 2014 के पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हिन्दू, बौद्ध, सिख, जैन, पारसी एवं ईसाई को भारत की नागरिकता प्रदान की जा सकेगी।
Delhi: केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। बीजेपी ने 195 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा अंडमान से विष्णु, अरुणाचल पश्चिम से किरण रिजजू, अरुणाचल इस्ट से तापिर गाव चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली की सीट की बात करें तो चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल. उत्तर पूर्वी से मनोज तिवारी का नाम फाइनल किया गया है। जबकि नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत, दक्षिण दिल्ली से रामवीर बिधूड़ी चुनाव लड़ेंगे।
किन सीटों से कौन लड़ेंगे चुनाव
वाराणसी - नरेंद्र मोदी
अंडमान- विष्णु
अरुणाचल पश्चिम- किरण रिजिजू
अरुणाचल ईस्ट- तापिर गाव
सिल्चर - परिमल शुक्ल
गुवाहाटी- बिजली कलिता
डिब्रूगढ़- सर्बानंद सोनोवाल
बस्तर- महेश कश्यप
चांदनी चौक- प्रवीण खंडेलवाल
उत्तर पूर्वी- मनोज तिवारी
नयी दिल्ली- बांसुरी स्वराज
पश्चिमी दिल्ली - कमलजीत सेहरावत
दक्षिण दिल्ली- रामवीर बिधूड़ी
इन राज्यों की इतनी सीटों पर नाम तय
उत्तर प्रदेश से - 51
बंगाल- 20 सीट
मध्य प्रदेश - 24
गुजरात - 15
राजस्थान- 15
केरल- 12
तेलंगाना- 9
असम - 11
झारखण्ड - 11
छत्तीसगढ़- 11
दिल्ली- 5
जम्मू कश्मीर - 2
अरुणाचल- 2
गोवा- 1
त्रिपुरा- 1
अंडमान- 1
दमन दिउ- 1
195 सीटों पर नाम फाइनल
सूत्रों की मानें तो 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में आरएलडी, अपना दल, सुभासपा और निषाद पार्टी के लिए 6 लोकसभा सीटें छोड़ेगी. इसमें आरएलडी के लिए 2 लोकसभा सीटें, अपना दल के लिए 2 लोकसभा सीटें, सुभासपा और निषाद पार्टी के लिए 1-1 लोकसभा सीटें होंगी. इसी रणनीति के मद्देनजर बीजेपी ने 56 सीटों पर अपने उम्मीवारों के नाम फाइनल किए हैं.
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते है सभी पार्टियों ने भी अपनी तैयारियों में तेजी कर दी है। तो वहीं समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भी लोकसभा चुनाव के लिए मैनपुरी में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इस दौरान अखिलेश यादव और डिंपल की बेटी अदिति भी चुनाव प्रचार कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर अपर्णा यादव की सीएम योगी से मुलाकात के बाद मैनपुरी बीजेपी प्रत्याशी बनने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
"अपर्णा यादव का सीएम से मिलना कोई नई बात नहीं"
अपर्णा यादव के मैनपुरी से बीजेपी प्रत्याशी बनने की चर्चा पर प्रतिक्रिया देते हुए डिंपल यादव ने कहा "कि मुझे इस बात का संज्ञान नहीं हैं। मैं क्षेत्र में हूं। अपर्णा पहले भी सीएम मिली हैं और अब भी मिली हैं तो कोई नई बात नही हैं। मैं समझती हूं समाजवादी पार्टी बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। लोगों का सहयोग प्यार साथ मिल रहा है।"
ईवीएम को लेकर लोगों में बहुत असमंजस-डिंपल
डिंपल यादव ने ईवीएम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा "कि ईवीएम को लेकर लोगों में बहुत असमंजस है। बहुत सारे लोग लगातार पिछले कुछ चुनावों से यह कह रहे हैं कि हमने वोट इस पार्टी को दिया था लेकिन हमारा वोट निकला नहीं है तो एक तरह की क्लेरिटी होनी चाहिए, भले ही ईवीएम सही हो तो भी गांव और शहर के लोग चाहते हैं कि बैलेट पेपर से चुनाव हो। सब जगह बैलेट पेपर से ही चुनाव हो रहे हैं। ईवीएम आई थी लेकिन फिर भी बैलट पेपर से ही चुनाव हो रहे हैं। लोगों के मन में एक शंका का भाव है कि ईवीएम में जिनको हम वोट डालते हैं उनको वोट नहीं मिलता।"
"कोर्ट के दखल से बहुत सारी चीजें लाइन पर आयेंगी"
चुनावी बॉन्ड को लेकर डिंपल यादव ने कहा "कि कोर्ट का इस तरह से दखल रहेगा तो बहुत सारी चीजें लाइन पर आयेंगी जो अभी अव्यवस्था दिख रही है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव भी हुआ था अगर सुप्रीम कोर्ट दखल नहीं देता, तो बीजेपी नेता गलत तरीके से मेयर बने रहते। लोकतंत्र में गलत तरीके से चुनाव जीतना सही बात नहीं है।"
लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस महकमा भी सख्त हो गया है। जिसके कारण बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। वही लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आज एसएसटी प्रथम जेवर विधान सभा जिला गौतमबुद्धनगर और थाना कासना पुलिस बल द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
चेकिंग के दौरान 11 लाख रुपए बरामद
पुलिस और एसएसटी ने ईस्टर्न पेरीफेरल के कासना सिरसा टोल पर चेकिंग प्वॉइंट से चुनाव से सम्बन्धित चेकिंग के दौरान दोपहर करीब 3.45 बजे वाहन संख्या डीएल 3सी सीवी 3909 के चालक राकेश कुमार पुत्र काशीराम निवासी पुल प्रहलाद पुर बदरपुर नई दिल्ली से 1158400/- (कुल 11 लाख 58 हजार 400 रूपये ) बरामद किये गये है। वही बरामद धनराशी के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है और पकड़े गए चालक से पूछताछ जारी है।
Noida: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी सांसद महेश शर्मा ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। सांसद महेश शर्मा नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चुनावी अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी प्रत्याशी डॉ.महेश शर्मा ने गांव चौड़ा रघुनाथपुर, सेक्टर-49, आगाहपुर, सेक्टर- 45, सेक्टर-39, निठारी सेक्टर- 31, मोरना, होशियारपुर, सेक्टर-52, अरावली अपार्टमेंट सेक्टर-52, मेट्रो अपार्टमेंट, सेक्टर-71, सांई अपार्टमेंट सेक्टर-71, बी ब्लाक सेक्टर-71, जनता फ्लैट्स सेक्टर-71 में जाकर चुनाव प्रचार किया।
डॉ. महेश शर्मा ने गिनाईं उपलब्धियां
इस दौरान डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर पिछले दस सालों में नया कीर्तिमान रच चुका है, आने वाले समय में यहां और तेजी से विकास के कार्य होंगे। सांसद महेश शर्मा ने कहा आज गौतमबुद्ध नगर जिले की पहचान सिर्फ राज्य और देश में ही नहीं है बल्कि इस जिले की दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बन चुकी है। इस काम के लिए सांसद महेश शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। उन्होंने कहा 10 साल पहले प्रदेश में कानून-व्यवस्था का क्या हाल था और आज क्या है, इसका अंतर बिल्कुल साफ देखा जा सकता है। बता दें भारतीय जनता पार्टी ने लगातार चौथी बार डॉक्टर महेश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
Greater Noida: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. 19 अप्रैल को हुए पहले चरण की वोटिंग के बाद तो इसमें और भी तेजी आई है, PM मोदी से लेकर बीजेपी के सभी स्टार प्रचारक INDI गठबंधन पर तो विपक्ष बीजेपी सरकार को खूब खरी-खोटी सुना रहा है। लेकिन इस बीच अगर बीजेपी की कोई टेंशन बढ़ा रहा है तो वो है राजपूत समाज, जिनकी नाराजगी फिलहाल तो थमती नजर नहीं आ रही है। जिसने गौतमबुद्ध नगर बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। तमाम कद्दावर नेता रैलियां और दौरा कर रहे है लेकिन इसका कोई खासा असर जमीन पर देखने को तो नहीं मिल रहा है। हाल ही में बीजेपी के कद्दावर नेता की सभा में ज्यादा भीड़ भी नहीं दिखाई दी. जिसने जिला ईकाई पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
क्या अब तक राजपूत समाज बीजेपी से है नाराज?
इतना ही नहीं इस बीच तमाम आरोप भी बीजेपी पर लगे है, जिसने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. बता दें गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के दादरी के बिसहाड़ा गांव में रक्षामंत्री की जनसभा हुई. ये इलाका ठाकुर बाहुल्य गांव है. जहां रक्षामंत्री के आगमन से यहां जनसभा स्थल पर उत्साह का माहौल देखा गया. अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को एक बार फिर मौका देने की अपील की. उन्होंने बीजेपी की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों का जिक्र किया. साथ ही सभी समाज के लोगों को आगे साथ लेकर चलने का वादा किया, लेकिन उनकी सभा में वो जोश कार्यकर्ताओं से लेकर जनता में नहीं दिखाई दिया. जिसके बाद नोएडा बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है. गौतमबुद्ध क्षेत्र में आने वाले विधायकों के भी पसीने छुटे हुए है. बीजेपी के लोकल नेता हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहे है, इतना ही नहीं सभा में आई भीड़ ने कई ऐसी बातें बताई है जिसने दिल्ली में बैठे कद्दावर नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है.
भाड़े की भीड़ बुलाने के आरोप
बता दें रक्षामंत्री की सभा के दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए है, वीडियो में दिए बयान के मुताबिक भीड़ को 300-300 रुपये देकर सभा में लाया गया था. इसका खुलासा खुद सभा में आई भीड़ ने किया. उन्होंने आरोप लगाया कि एक नेता आए थे वो कंपनी बंद कराए और 60-70 लोगों को अपने साथ लेकर आए, इसके साथ ही एकऔर वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक ने कैमरे के सामने बताया कि कई लोगों को 600 रुपये दिहाड़ी पर इस रैली में लाया गया है, आपको बता दें मौके पर मौजूद लोगों ने गिनती भी की, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
Greater Noida: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ समेत देश की 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। यूपी की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है। इस बीच गौतमबुद्ध नगर के निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना की तस्वीरें भी सामने आईं हैं। ग्रेटर नोएडा के बीटा वन के रियान इंटरनेशनल स्कूल में एक विकलांग बुजुर्ग को उसका बेटा पीठ पर लादकर वोट दिलाने पहुंचा। इस बीच परिवारवालों ने आरोप लगाया कि विकलांग बुजुर्ग के लिए व्हील चेयर की मांग की गई लेकिन पीठासीन अधिकारी ने ये कहते हुए मना कर दिया कि व्हील चेयर की सुविधा उनके पास नहीं है।
नहीं मिली व्हील चेयर
जिला प्रशासन की तरफ से विकलांग व्यक्तियों और बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। लेकिन प्रशासन की तैयारियों की पोल उस वक्त खुल गई जब ग्रेटर नोएडा के वीटा वन में स्थित रियान इंटरनेशनल स्कूल में किशनवीर नाम के बुजुर्ग मतदान करने पहुंचे। अपने कार से मतदान केंद्र तक पहुंच किशनवीर के बेटे ने मौके पर तैनात पीठासीन अधिकारी और सुरक्षाकर्मियों से व्हील चेयर की मांग की गई लेकिन वहां पर तैनात अधिकारियों ने व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध नहीं होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ दिया। जिसके बाद किशनवीर के बेटे ने उन्हें कमर पर लादकर मतदान करवाया।
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है। 1 जून का सांतवें चरण की वोटिंग होगी, तो वहीं 4 जून को नतीजे घोषित होंगे और अगली सरकार का नाम सामने आएगा। इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा ने बागपत के वात्स्यायन पैलेस में प्रेस वार्ता की है। जिसमें उन्होंने गाजियाबाद में मतगणना वाले दिन माहौल खराब होने का अंदेशा जताया है और डेढ़ लाख वोटों से जीत का दावा पेश किया है।
बागपत सीट पर डेढ़ लाख वोटों से जीत
सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा है कि वो डेढ़ लाख वोटो से बागपत सीट से चुनाव जीत रहा हूं। उनका कहना है कि शासन प्रशासन ने निष्पक्ष मतदान कराया है, उसी तरह मतगणना भी हो निष्पक्ष होगी। साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्षियो को पसीना आ रहा है।
मतगणना वाले दिन हो सकता है गाजियाबाद का माहौल खराब
वोटिंग पर बात करते हुए अमरपाल शर्मा ने कहा है कि मतगणना का एक गुट गाजियाबाद मेरे खिलाफ हमेशा राजनीति में सक्रिय रहता है। यहां पर भी वो प्लानिंग में होगा। इसको लेकर जब उनसे पूछा गया कि वो गुट कौन सा है, तो इसको उन्होंने कॉन्फ्रेंस में साफ नहीं किया और कहा कि सभी जानते हैं कि वो गुट कौन सा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग गाजियाबाद के मतगणना वाले दिन कर माहौल ख़राब सकते है।
लोकसभा चुनाव 2024 की अंतिम चरण की वोटिंग आज यानी शानिवार को हो रही है। वहीं आखिरी चरण के मतदान के बीच इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं की एक बैठक भी शुरु हो चुकी है। ये बैठक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर बुलाई है। बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न दलों के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि चुनाव के बाद इंडी गठबंधन की क्या रणनीति होनी चाहिए।
इंडिया गठबंधन की मीटिंग में पहुंचे प्रमुख नेता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर बुलाई गई इंडिया गठबंधन की मिटिंग में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान और राघव चड्ढा और आप नेता संजय सिंह, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पहुंच चुके हैं। इसी के साथ ही झारखंड के सीएम चंपई सोरेन और जेएमएम महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे गए हैं।
अखिलेश यादव बोले ‘जनता की तरफ कर पीठ..’
सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी इंडिया गठबंधन की मीटिंग के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के 400 पार के नारे पर भी बात की और पीएम मोदी की ओर निशाना साधते हुए कहा कि, सच तो ये है कि जो समंदर की ओर मुंह करके बैठे हैं, उन्होंने जनता से मुंह मोड़ लिया है...वो 140 से आगे नहीं जाएंगे।''
ममता बनर्जी और महबूबा मुफ्ती शामिल नहीं
इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नहीं आएंगी। ममता बनर्जी के अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी इंडिया गठबंधन की इस बैठक से अनुपस्थित हैं। हालांकि उनकी जगह उनकी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य बैठक में उनका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। माना जा रही है कि देश में चल रहे अंतिम चरण के चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की कई सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसकी वजह से ममता बनर्जी दिल्ली नहीं आ रही हैं। तो वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी बैठक में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की दिल्ली में होने वाली बैठक में उनके निजी कारणों से शामिल होने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं संभवत: नहीं जाऊं क्योंकि मेरी मां की आंख की सर्जरी हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024