Greater Noida: योगी सरकार के निर्बाध बिजली आपूर्ति के दावे यूपी के आर्थिक राजधानी में हवा-हवाई साबित हो रही है। ग्रेटर नोएडा के गांव में बिजली नहीं आने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतों पर सुनवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और प्रदर्शन करने को मजबूर हुए।
गर्मी से ग्रामीण बेहाल
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के कुड़ी खेड़ा गांव में कई दिनों से बिजली नहीं आ रही है। जिसकी वजह से अंधेरे और गर्मी के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। बिजली विभाग से शिकायत के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कुड़ी खेड़ा बिजली घर पर ताला लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली नहीं आने से गर्मी से बेहाल हो गए हैं। ग्राम वासियों ने कहा बिजली आती नही फिर बिजली घर का किया फायदा, इसलिए ताला जड़ दिया। बता दें कि प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही बिजली घर पर ताला लगा दिया है। हालांकि पुलिस जांच की बात कह रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024