कोलकाता केस पर सूर्यकुमार यादव ने ऐसे किया रिएक्ट, श्रेयस अय्यर, हरभजन सिंह और सिराज भी कर चुके न्याय की मांग

कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर देश भर में गुस्सा देखने को मिल रहा है। कई क्रिकेटर्स ने इस मामले में पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सूर्यकुमार यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कोलकाता रेप और मर्डर केस पर प्रतिक्रिया दी है। सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर बच्चों को शिक्षित करने की सलाह दी है।

सूर्यकुमार यादव ने कोलकाता केस पर किया पोस्ट

भारतीय क्रिकेट के नए टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कोलकाता केस रिएक्शन दिया। उन्होंने पहले लिखा, ''अपनी बेटियों की सुरक्षा करें।'' सूर्या ने इस लाइन को काटा। इसके बाद लिखा, ''अपने बेटों को शिक्षित करें। अपने भाइयों, अपने पिता, अपने पति और अपने दोस्तों को शिक्षित करें।''

मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर ने जाहिर किया था गुस्सा

सूर्यकुमार यादव से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी कोलकाता केस पर रिएक्शन दिया था और अपना गुस्सा जाहिर किया था।  मोहम्मद सिराज ने देश के अलग-अलग हिस्सों में महिलाओं के दुष्कर्म पर समाचार रिपोर्टों की सुर्खियों का एक कोलाज साझा किया और फिर लिखा "इस बार आपके पास क्या बहाना है या क्या यह अभी भी उसकी गलती है, क्योंकि पुरुष तो पुरुष ही रहेंगे, है ना?"

हरभजन सिंह ने लिखा लेटर

महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के मामले पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपनी आवाज़ उठाई और सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल को पत्र लिखा। हरभजन सिंह ने लिखा "कोलकाता रेप और हत्या की पीड़िता को न्याय में देरी पर गहरी पीड़ा के साथ, जिसने हमारी अंतरात्मा को झकझोर रख दिया, मैंने पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और माननीय राज्यपाल को यह आग्राह करते हुए लिखा कि तेजी से और निर्णायक तरीके से काम किया जाए।"

https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1825064235832873344

आगे हरभजन सिंह ने लिखा, "महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से समझौता नहीं किया जा सकता। इस जघन्य अपराध के अपराधियों को कानून की पूरी सजा का सामना करना होगा और सजा उदाहरण बनाने वाली होनी चाहिए। सिर्फ इसी तरह हम अपने सिस्टम में विश्वास बहाल करना शुरू कर सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि ऐसी घटना दोबारा न हो और हम एक ऐसा समाज बनाएं जहां हर महिला सुरक्षित और संरक्षित महसूस करे। हमें खुद से पूछना चाहिए- अगर अभी नहीं तो कब? मुझे लगता है, अब एक्शन का समय आ गया है।"

By Super Admin | August 18, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1