Noida: थाना नालेज पार्क क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया है।
गाड़ी खराब हुई तो फायरिंग करने लगे
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल के अनुसार, थाना नालेज पार्क पुलिस द्वारा शारदा गोलचक्कर के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी सामने से एक तेज गति से टाटा सफारी गाड़ी बैरियर को तोड़ते हुए रेलवे लाइन की तरफ भागी। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। इसी बीच अचानक गाड़ी खराब होने के कारण गाड़ी से निकलकर दो व्यक्ति भागने लगे। पुलिस द्वारा घिरते देख दोनों ने पुलिस पर फायरिंग की।
तमंचा और कारतूस बरामद
वहीं, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश नितीश निवासी बिहार गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, दूसरे साथी सोनू निवासी को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस व टाटा सफारी गाड़ी एवं गाड़ी में रखे 18 सेटरिंग लोहे के पाइप बरामद हए हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
Greater Noida: गैंगरेप और गैंगस्टर एक्ट में फरार स्क्रैप माफिया काना पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में नॉलेज पार्क पुलिस ने मंगलवार को दादूपुर निवासी स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी महिला मित्र काजल झा के घर में कुर्की की। पुलिस दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कॉलोनी स्थित काजल के घर से दो ट्रक सामान भरकर थाने ले आई। वहीं दादूपुर से भी काफी सामान को जब्त किया।
29 मार्च तक पेश नहीं होने पर की गई कार्रवाई
नॉलेज पार्क पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले रवि काना और काजल झा समेत गिरोह के 16 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज हुआ था। केस दर्ज होने के बाद से रवि महिला मित्र के साथ फरार है। जबकि उसकी पत्नी मधु को पुलिस ने पिछले माह दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था। नॉलेज पार्क इंस्पेक्टर डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि कोर्ट ने दोनों के खिलाफ कुर्की के आदेश जारी किए थे। 29 मार्च तक दोनों के पेश नहीं होने पर पुलिस कार्रवाई की।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024