किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष और पीड़ित किसान के साथ दादरी थाना अध्यक्ष सुजीत उपाध्याय द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में किसान सभा ने एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा है और साथ ही जल्द से जल्द सुजीत उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित किसान संग अभद्रता का मामला
किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष सुशील सुनपुरा आमका गांव के एक किसान की कॉलोनाइजर द्वारा जबरन खरीद के विरोध में थाना अध्यक्ष सुजीत उपाध्याय से सिफारिश करने दादरी पहुंचे थे। जहां पर थाना अध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने उनकी बात सुनने से पहले ही फरियाद लेकर पहुंचे किसानों, वकीलों सभी को बुरी-बुरी गालियां देते हुए मुकदमा दर्ज करने और हवालात में बंद करने की धमकी दी। जिसके बाद इस घटना की सूचना सुशील ने किसान सभा को दी।
एडीसीपी अशोक कुमार को सौंपा ज्ञापन
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने एसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार से फोन पर बात की। साथ ही थाना अध्यक्ष सुजीत उपाध्याय के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इसी संबंध में बुधवार को एक ज्ञापन एडीसीपी अशोक कुमार को उनके दफ्तर में दिया गया और उनसे दोषी थाना अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।
कार्रवाई न होने पर होगा धरना प्रदर्शन
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि थाना अध्यक्ष का बर्ताव सामंती और अंग्रेजी मानसिकता से ग्रस्त है। थाने में आम नागरिकों के साथ गाली-गलौज धमकी की। भाषा का इस्तेमाल सीधे-साधे नागरिकों पर धौंस जमाना दादरी के थाना अध्यक्ष अपना बुनियादी अधिकार समझते हैं। यही वजह है कि आम नागरिक दादरी थाने में जाने से डरते हैं। थाना अध्यक्ष को समझना चाहिए कि हर नागरिक को संविधान में अपनी बात कहने का हक प्राप्त है। किसी नागरिक के साथ गाली-गलोज करना बदतमीजी करना अभद्रता करना अपराध की श्रेणी में आता है। किसान सभा थाना अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करेगी।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने आगे कहा कि किसान सभा नागरिकों के बुनियादी अधिकारों संविधान में दिए गए बुनियादी अधिकारों में अटूट विश्वास रखती है और किसी भी व्यक्ति को इस बात की इजाजत नहीं देती है कि वह इसका उल्लंघन करें। सीनियर अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है। किसान सभा कार्रवाई नहीं होने पर दादरी थाना अध्यक्ष के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024