ग्रेटर नोएडा के गांव इटेडा के खसरा नंबर- 451 की पुश्तैनी आबादी में प्राधिकरण द्वारा बीते दिन तोड़फोड़ का मामला बेहद चर्चा में रहा था। जहां पर किसान एमपी यादव व उसके परिवार की ओर से कहा गया कि प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसमें वो घायल हो गए थे। उसका वीडियो भी काफी वायरल रहा था। अब इसके विरोध में आज अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के किसानों ने मिलकर प्राधिकरण कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
किसान सभा ने अधिकारियों से की बात
इस पूरे मामले पर किसान सभा के नेतृत्व के साथ प्रशासनिक व प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों ने वार्ता की। जिसमें प्राधिकरण के अधिकारियों ने कल इटेडा गांव में हुई घटना पर खेद व्यक्त किया। साथ ही किसानों को आश्वस्त किया कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति फिर नहीं होगी। किसान सभा के साथ बनी सहमतियों को यथाशीघ्र लागू किया जाएगा। किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल कि प्राधिकरण की चौथी मंजिल पर स्थित बोर्ड रूम में एसीईओ सहित उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत हुई। किसान सभा ने एसीईओ आशुतोष द्विवेदी को इस संबंध में अपना ज्ञापन सौपा।
पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
गौरतलब है कि इसी मामले में कल किसान सभा ने बिसरख थाने का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। जिसमें एडीसीपी कठेरिया ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए किसान सभा की जिला कमेटी के सदस्य एमपी यादव का मेडिकल कराते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया था। उसी सिलसिले में आज का प्रदर्शन किया गया था। किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा किसान सभा किसानों ने की आबादियों 10% प्लाट, रोजगार भूमिहीन के लिए दुकानों एवं अन्य सभी मुद्दों पर गंभीर है। कोई भी अन्याय शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
किसान सभा हर मसले का हल करके ही दम लेगी। अजय पाल भाटी कोषाध्यक्ष ने कहा कि किसान सभा के 124 दिन के धरने के सिलसिले में 21 मुद्दों पर प्राधिकरण के साथ सहमति बनी थी जिसमें आबादियों को पूरी तरह छोड़ा जाना शामिल था आबादी पर इस तरह हमला समझौते का उल्लंघन है। किसान सभा हाई पावर कमेटी की सिफारिश का इंतजार कर रही है यदि सिफारिश किसानों के विरुद्ध दी तो किसान सभा प्राधिकरण को बंद करने का कार्य करेगी।
प्रदर्शन में मौजूद रहे ये लोग
प्रदर्शन का नेतृत्व जगबीर नंबरदार, अजीपाल भाटी, सतीश यादव, वीर सिंह नेताजी, यतेंद्र मैनेजर, प्रशांत भाटी, संदीप भाटी, सुले यादव, सुरेश यादव, एमपी यादव, पप्पू ठेकेदार, अजब सिंह नेताजी, निशांत रावल, अमित नागर, सुशील कुमार, नरेश नागर, दुष्यंत सेन, अभय भाटी, मनोज प्रधान, महेश प्रजापति, सुंदर सिंह, बाबा संतराम, गवरी मुखिया, तिलक देवी, जोगेंद्री देवी, नीरू लोहिया, रीना भाटी आदि ने किया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024