अखिल भारतीय किसान सभा की मासिक बैठक में किसानों के बिजली मुद्दों पर हुई बात

अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी की मासिक बैठक में एनपीसीएल प्राधिकरण से संबंधित समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा ने 2 मई को मुख्यमंत्री द्वारा गठित, हाई पावर कमेटी के समक्ष रखे गए मुद्दों के बारे में रिपोर्ट रखी।

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने सभी मुद्दों पर आंदोलन कर समझौता किया है, जिसके अंतर्गत कुछ मुद्दों पर हाई पावर कमेटी को अपनी सिफारिश माननीय मुख्यमंत्री को देनी है। सिफारिश के आधार पर 10% प्लाट देने, नए कानून को लागू करने, मुआवजा वितरण करने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा निर्णय लिया जाना है, यदि माननीय मुख्यमंत्री किसानों के पक्ष में निर्णय नहीं देते हैं, तो लोकसभा का परिणाम आने के 10 दिन के अंदर किसान सभा आंदोलन करेगी।

एनपीसीएल पर किसान सभा के आंदोलन के सिलसिले में अशोक भाटी ने अपने रिपोर्टिंग रखी। अशोक भाटी ने कहा कि किसान सभा बिजली के मुद्दों पर गंभीरता से कार्य कर रही है। किसानों पर नाजायज तौर पर बिजली चोरी के मुकदमे थोपे गए हैं, अनाप-शनाप बिल जारी किए गए हैं। गांव में सरकार के शेड्यूल के अनुसार बिजली की सप्लाई नहीं हो रही है। एनपीसीएल ने वादा किया है कि जल्द ही इन मुद्दों को हल कर दिया जाएगा, ऐसा नहीं किए जाने पर किसान सभा एनपीसीएल के विरुद्ध आंदोलन करेगी।

किसान सभा के महासचिव जगदीश नंबरदार ने संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण के स्तर पर रोजगार, आबादी तिलपता बायपास, सैनी से बादलपुर महावड़ की सड़क, मुआवजा वितरण, एसआईटी जांच की रिपोर्ट शासन को प्रेषित करने, बादलपुर के 208 पर की रिपोर्ट शासन को प्रेषित करने और शिफ्टिंग के संबंध में किसानों के पक्ष में तुरंत फैसला किया जाने के संबंध में प्राधिकरण स्तर पर अधिकारियों से मिलकर लगातार कार्य किया जा रहा है। 130 मी रोड से तिलपता बाईपास और सैनी से गुजरने वाली रोड के अंतर्गत आ रहे खसरों का जल्दी ही प्रकाशन होने की उम्मीद है। किसान सभा लगातार उक्त मुद्दों में पर कार्य कर रही है।

संगठन के विस्तार पर सभी ने अपने विचार रखें किसान सभा की सदस्यता पर्ची जमा की किसान सभा की अध्यक्षता कर रहे बाबा रामचंद्र नागर ने कहा कि किसान सभा जिले का सबसे मजबूत संगठन है। ईमानदारी और पूरी ताकत के साथ किसानों के लिए कार्य कर रहा है। महासचिव के प्रस्ताव पर अमित नागर इमलिया को जिला कमेटी का सदस्य चुना गया।

आज की बैठक में मोनू मुखिया, शिशांत भाटी, निशांत रावल, सुधीर रावल, बाबा करतार, नरेश नागर पप्पू भाटी निरंकार प्रधान जोगिंदर प्रधान सुरेश यादव विजय यादव सतीश यादव सूले यादव गुरप्रीत एडवोकेट ओमप्रकाश पंडित जी कृष्ण नागर फिरे नागर महेश प्रजापति इंद्रजीत भाटी, अजय पाल भाटी प्रशांत भाटी श्याम सिंह प्रधान अमित नागर, सुरेंद्र खारी, बाबा रंगीलाल, दुष्यंत रोजा, सुशील सुनपुरा, विक्रम सुनपुरा रणवीर यादव उपस्थित रहे। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुद्ध नगर।

By Super Admin | May 12, 2024 | 0 Comments

किसान सभा की मासिक बैठक: सिफारिश होगी लागू या किसान सभा प्राधिकरण के दोनों गेट करेगी बंद!

किसान सभा की मासिक बैठक रविवार को संपन्न हुई। मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं के संबंध में राजस्व परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी की सिफारिशों पर चर्चा हुई। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कमेटी के सदस्यों को बताया कि कमेटी के अध्यक्ष 3 अगस्त को नोएडा आए थे। मीटिंग में रिपोर्ट के फाइनल होने की संभावना है। अगर सिफारिशें किसानों के पक्ष में जाती हैं, तो मुख्यमंत्री स्तर से सिफारिशों को लागू करने के लिए मुलाकात की जाएगी। उम्मीद है कि कमेटी की सिफारिश को मुख्यमंत्री लागू करेंगे।

‘किसान सभा मुद्दों को हल कराके ही दम लेगी’

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसानों के लिए 10% का मुद्दा नए कानून को लागू करने का मुद्दा अति महत्वपूर्ण है। किसान सभा हर हाल में दोनों मुद्दों को हल कराके ही दम लेगी। किसान सभा के महासचिव जगदीश नंबरदार ने कहा कि किसान सभा की लड़ाई वाजिब है। किसानों के हकों को लेकर रहेंगे। अगर माननीय मुख्यमंत्री ने सिफारिश को लागू नहीं किया, तो किसान सभा प्राधिकरण के दोनों गेट बंद करने का कार्य करेगी।

‘किसान सभा 6% की पात्रता तय करने के लिए लगवा रही है कैंप’

किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष अजब सिंह नेताजी ने कहा कि प्राधिकरण स्तर पर 6% की पात्रता तय करने के लिए और लीजबैक की कार्रवाई को तेजी से करने के लिए गांव के स्तर पर किसान सभा कैंप लगवाने का काम कर रही है। साथ ही अन्य मुद्दे जैसे कि 208 प्रकरण बादलपुर के SIT जांच के 237 प्रकरण, रोजगार, आबादी निस्तारण, भूमिहीनों की दुकानें समेत प्राधिकरण स्तर पर हल होने वाले मुद्दों को मंगलवार में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ बैठकर कार्रवाई हेतु एक्शन प्लान बनवाने का काम कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में एक से बढ़कर पहुंचे प्रोडक्ट, रोबोट टेबल और पोर्टेबल गार्डन आकर्षण के केंद्र

मीटिंग में कौन-कौन रहा शामिल?

किसान सभा की मीटिंग में अजब सिंह, नेताजी जोगिंदर प्रधान, सुरेंद्र यादव, सतीश यादव,, सुरेश यादव, मुकुल यादव, सुशील भाई, मुकेश खेड़ी, पप्पू ठेकेदार, जोगिंदर प्रधान, नितिन चौहान, मोहित भाटी,, रंगलाल भाटी, रईसा बेग,म आशा यादव, रेखा चौहान, संजय इमालिया गुरप्रीत एडवोकेट भगत सिंह, चेची बिजेंद्र नागर, देशराज राणा, मुकुल चौहान, अजय पाल, भाटी कोषाध्यक्ष, यतेंद्र, पवन शर्मा और जिला कमेटी के सभी सदस्य शामिल रहे।

By Super Admin | August 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1