Noida: किसान सभा गौतम बुध नगर के अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा के नेतृत्व में जिला कमेटी के सदस्य प्राधिकरण के एसीईओ व अमनदीप डूली से मिले। डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि 31 अक्टूबर तक प्राधिकरण ने 10% आबादी प्लाट, 17% किसान कोटा, भूमिहीनों के लिए दुकानों में आरक्षण, सीधी खरीद से प्रभावित किसानों को अतिरिक्त मुआवजा सहित रोजगार की नीति बनाने को लेकर प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड में ले जाकर पास किए जाने हैं। इसके लिए शीघ्र अति शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने की आवश्यकता है। साथ ही किसानों के एसआईटी जांच के संबंध में आवश्यक आपत्तियां सबूत के साथ जमा कर दी हैं। जिन पर तुरंत रिपोर्ट बनाकर शासन को प्रेषित की जानी है।
समझौते के अनुसार बनाए जाएंगे प्रस्ताव
एसीईओ ने अवगत कराया कि हम रिपोर्ट बनाने को लेकर तेजी से कार्य कर रहे हैं। साथ ही लिखित समझौते के अनुसार प्राधिकरण बोर्ड ने प्रस्ताव बना लिए जाएंगे और समयबद्ध तरीके से समझौते के अनुसार कार्य किया जाएगा। किसान सभा के पदाधिकारी ने पीड़ित किसानों के प्रार्थना पत्र जो हर बृहस्पतिवार को कार्रवाई के लिए प्राप्त कराए जाते हैं, वह भी प्राप्त कराए और उन पर अग्रिम कार्रवाई। मुलाकात के दौरान जिला उपाध्यक्ष यतेंद्र मैनेजर, जिला सचिव अजय पाल भाटी, सुरेश यादव, सुरेंद्र यादव, मुकेश खेड़ी, दुष्यंत सेन, मटोल, नरेंद्र नागर, मनोज नागर, सतीश गोस्वामी, राहुल गोस्वामी, शिशांत, मोनू मुखिया उपस्थित रहे। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुध नगर।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी के नेतृत्व में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने आगामी संसद सत्र में एमएसपी गारंटी बिल पारित करने के संबंध में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी के नाम ज्ञापन सौंपा।
किसान सभा ने पीएम मोदी और राहुल गांधी के नाम सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) गारंटी किसान मोर्चा की आखिरी बैठक 21 अगस्त 2024 को दिल्ली में आयोजित हुई थी, जिसमें देश के ढाई सौ से ज्यादा किसान संगठन सम्मिलित हुए थे। उस बैठक में निर्णय लिया गया था कि MSP ( Minimum Support Price) किसान मोर्चा के सभी किसान संगठन 28 अगस्त ज्ञापन के माध्यम से संसद में एमएसपी गारंटी बिल पारित करने की सिफारिश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नाम ज्ञापन देगें।
MSP पर पीएम मोदी के कथन को कराया गया याद
राष्ट्रीय अध्यक्ष भाटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्ञापन के माध्यम से सिफारिश की। जिसमें पीएम मोदी को साल 2011 में उनके द्वारा तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह से एमएसपी की गारंटी लागू करने की बात को याद दिलाया गया और सिफारिश की गई कि मौजूदा समय में जब पीएम मोदी खुद पद पर हैं, तो उन्ही सिफारिशों को मानते हुए किसानों को अनाज, फल, सब्जियों और दूध की एमएसपी की गारंटी कानून पारित कर हक क्यों नही दे सकते?
‘किसान आबाद होगा, तो देश आबाद होगा’
राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। क्या हम कृषकों को शोभा देता है कि हम अपनी इतनी पुरानी मांग के लिए दर दर भटकते रहें। खासकर तब जब आपके चार सहयोगी दल तेलुगू देशम पार्टी, जनता दल (यू),जनता दल (एस) एंव राष्ट्रीय लोक दल द्वारा लिखित में हमारी एमएसपी गारंटी मांग का समर्थन किया था। बलराज भाटी का कहना है कि किसान की हरेक फसल पर एमएसपी गारंटी बिल पारित होने से किसान आबाद होगा। किसान आबाद होगा, तो देश आबाद होगा। आज किसान के लिए खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है। किसान की लागत भी किसान को वापस नही मिल पा रही है। जिससे किसान कर्ज में डूब जाते है, जिस कारण लाखों किसानों ने आत्महत्या कर ली हैं।
ये लोग रहे मौजूद
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रोहित भाटी, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य चंद्रपाल बंसल, प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी,प्रदेश अध्यक्ष युवा विपिन खारी, प्रदेश महासचिव दिलदार अंसारी, प्रदेश सचिव यामीन अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश भडाना, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रशान्त भाटी, महानगर अध्यक्ष योगेश वैष्णव, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद फहीम मंसूरी, पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष संदीप भाटी, जिला संगठन मन्त्री रिंकू भडाना, तहसील अध्यक्ष सोविदंर भाटी, जिला उपाध्यक्ष राहुल भाटी,जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र, नोएडा महानगर उपाध्यक्ष लोकेश वैष्णव,महानगर उपाध्यक्ष मदन भाटी,इरशाद ,ग्राम अध्यक्ष प्रदीप बैरागी,रविन्द्र बैरागी,दादरी ब्लाक अध्यक्ष तपसी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शुक्रवार को जिला कार्यालय पर किसान सभा की जिला कमेटी के आपात बैठक बुलाई गई। जहां पर किसान सभा की आपात बैठक में सभी ग्राम कमेटियों के साथियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता संयोजक वीर सिंह नागर ने की बैठक को संबोधित करते हुए, जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा ने अवगत कराया कि 2 मई को हाई पावर कमेटी ने किसानों के 10% प्लाट, नए कानून को लागू करने, विश्वविद्यालय के अधिग्रहण से प्रभावित एवं सीधी खरीद से प्रभावित किसानों के अतिरिक्त मुआवजे, रोजगार, 120 मीटर न्यूनतम प्लॉट साइज सहित अन्य मुद्दों को विस्तार से एविडेंस के साथ रखा था।
किसान एकता जिंदाबाद के लगाए नारे
मीटिंग के बाद लोगों ने किसान एकता जिंदाबाद, अपनी एकता जिंदाबाद, 10 परसेंट प्लाट लेकर रहेंगे के नारे लगाएं। गौरतलब है कि 10% प्लाट को लेकर हाईकोर्ट ने प्रभावित किसानों को 64% अतिरिक्त मुआवजा और 10% प्लाट देने के आदेश दिए थे। इसके पालन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अतिरिक्त मुआवजा का वितरण कर दिया। लेकिन 10% प्लाट आज तक नहीं दिया, 10% प्लाट देने के संबंध में तत्कालीन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने प्लाट देने की सिफारिश भी की थी, जिसे प्राधिकरण ने लागू नहीं किया।
किसान सभा ने एक साल आंदोलन कर हाई पावर कमेटी का गठन कराया है, जिसे इस संबंध में अपनी सिफारिश शासन को प्रेषित करनी है। किसान सभा के उपाध्यक्ष सुशील ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा अपने मुद्दों पर गंभीर है। आज की बैठक चेतावनी के तौर पर आयोजित की गई है यदि शासन ने 10% प्लाट के निर्णय में ढील बरती, तो किसान सभा जबरदस्त आंदोलन करेगी और उसकी तैयारी में जुटी हुई है।
आज की बैठक में महेश प्रजापति, प्रवीण भाटी, सूले यादव, अंकित यादव, शिशांत भाटी, प्रशांत भाटी, गुरप्रीत एडवोकेट, नितिन चौहान, प्रधान तेजपाल सिंह, दुष्यंत सैन, संदीप भाटी, मोनू नागर, नरेश नागर, विक्रम मास्टर जी, यतेंद्र, सुंदर प्रधान उपस्थित रहे। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुद्ध नगर
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023