किसान सभा ने ग्रेनो प्राधिकरण को दिया अल्टीमेटम, मांगें नहीं मानने पर 22 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना देंगे


Greater Noida: 22 जनवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध होने वाले प्रदर्शन के लिए अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर इकाई ने गांव-गांव पंचायत अभियान शुरू किया है। इसकी शुरुआत रविवार को घोड़ी गांव से की। घोड़ी गांव के ऐतिहासिक मंदिर के प्रांगण में बड़ी संख्या में किसान सभा के लोग व ग्रामीण एकत्रित हुए।


घोड़ी गांव से पंचायत मुहिम शुरू


पंचायत की अध्यक्षता प्रधान तेजपाल रावल ने व संचालन किसान सभा के जिला सचिव निशांत रावल ने किया। पंचायत को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि यदि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 21 जनवरी तक किसानो के 10% प्लॉट को शासन से मंजूर नहीं कराता है तो 22 जनवरी से क्षेत्र के किसान पुनः अपने धरने को उसी स्थान पर अनिश्चित काल के लिए शुरू कर देंगे। आंदोलन की तैयारी के लिए हमने गांव-गांव जाकर पंचायत कर लोगों से अपील करने के कार्यक्रम शुरू कर दिये है। घोड़ी गांव से पूर्व में भी आंदोलन को सहयोग व समर्थन मिलता रहा है और आज भी गांव ने हमें आश्वस्त किया है कि गांव हर तरह से किसान सभा के साथ हैं।


किसान सभा की ताकत गांव कमेटियां


किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि कि किसान सभा की सदस्यता 1 जनवरी से विधिवत रूप से शुरू हो जाएगी। 2024 के लिए किसान सभा के सदस्यता गांव-गांव जाकर की जाएगी। गांव में गांव कमेटियों का गठन किया जाएगा। अपने संगठन के विस्तार के लिए गांव में पंचायत कर सदस्यता कैंप लगाएंगे। गांव कमेटियों का गठन कर अपने संगठन को मजबूत करेंगे। गांव कमेटियों का गठन व सदस्यता का कार्यक्रम जनवरी माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। हमारे संगठन की ताकत गांव कमेटियां ही है। जिनमें सदस्य के रूप में महिला व पुरुष, नौजवान व बुजुर्ग, सभी को शामिल कर एक मजबूत कमेटी का गठन किया जाता है।

टोल फ्री कराने के लिए 10 जनवरी को धरना देंगे


किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष अजब सिंह नेताजी ने कहा कि किसानों को टोल की समस्या बहुत आती है, क्योंकि किसान यहां के मूल निवासी हैं। इसलिए यहां के टोल नाको पर आवागमन की छूट मिलनी चाहिए। लेकिन स्थानीय किसानों को भी टोल को लेकर परेशान किया जाता है। किसान सभा ने बीड़ा उठाया है की क्षेत्र के सभी टोल पर किसानों को छूट मिले। इसी कड़ी में आगामी 10 जनवरी को जेवर टोल पर किसानों के फ्री प्रवेश के लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष व युवा भाग लेंगे और हर सूरत में किसानों का प्रवेश फ्री कराया जाएगा।

By Super Admin | January 01, 2024 | 0 Comments

यमुना प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने भरी हुंकार, मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

Greater Noida: यमुना विकास प्राधिकरण पर किसान विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए रविवार को गांव आकलपुर में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें जेवर क्षेत्र के दर्जनों गांव के किसानों ने हुंकार भरते हुए कहा कि अगर आबादी का दायरा एवं मुआवजा में बढोत्तरी नहीं की गई तो एक इंच जमीन नहीं दी जाएगी।


अपने हितों के लिए संघर्ष करेंगे संघर्ष
किसानों ने कहा कि प्राधिकरण की गलत नीतियों का विरोध करते हुए व्यापक आंदोलन का आगाज किया जाएगा। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर अपनी मांग रखी जाएंगी। पंचायत में अन्य किसानों ने भी आपने विचार रखते हुए कहा, अगर जमीन से फसल उगा कर देश का पेट भरना जानते हैं तो अपने हितों के लिए संघर्ष करना भी जानते हैं। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुईं तो अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़ेंगे। पंचायत की अध्यक्षता महेन्द्र त्यागी व संचालन भोलू शर्मा ने किया तथा इस दौरान सुधीर त्यागी, सुभाष सिंह, यज्ञ कुमार योगेंद्र त्यागी, करतार मास्टर, ब्रह्मसिंह, हरीश शर्मा, मुकेश प्रधान, ज्ञानेंद्र सिंह, भोला, विष्णु शर्मा, मुकुल शर्मा, उमेश शर्मा, नीरज, लखन भाटी, रामवीर, दुष्यंत आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

By Super Admin | July 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1