Noida: नोएडा में दिनदहाड़े रोड पर अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया। हालांकि यह वास्तविक में किडनैपिंग नहीं थी। बल्कि तीन युवक रील बनाने के लिए किडनैपिंग का सीन कर रहे थे। कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-18 स्थित बाजार में युवक का अपहरण करने की रील बनाकर सनसनी फैलाने वाले तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
रील बनाने के लिए युवक बना रहे थे वीडियो
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-18 स्थित बाजार में एक युवक एक अन्य युवक का अपहरण कर कार में बैठाने का प्रयास कर रहा है। जबकि एक युवक वीडियो बना रहा था। इस वीडियो को घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इसके साथ ही नोएडा के भरे बाजार में एक युवक का अपहरण होने का कैप्शन लिखकर वायरल कर दिया। दिनदहाड़े व्यस्त बाजार से युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई।
तीनों युवकों को बाद में जमानत पर छोड़ा
पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू की तो सामने आया कि मार्केट से किसी युवक का अपहरण नहीं हुआ है। बल्कि कुछ युवक रील बनाने के लिए वीडियो बना रहे थे। युवक रविवार को कार लेकर किडनैपिंग थीम पर रील बनाने के लिए पहुंचे थे। रील बनाने के चक्कर में ही अपने ही दोस्त को पकड़ कर खींच रहे थे। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि युवकों की पहचान गांव सर्फाबाद के अजीत, बरौला गांव के दीपक और अभिषेक के रूप में हुई है। शांतिभंग की धाराओं में तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। इसके बाद तीनों जमानत पर छोड़ दिया गया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024