Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइट में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, सेक्टर पी-2 स्थित केंद्रीय विहार सोसाइटी में छत का प्लास्टर गिर गया। जिससे सोसाइटी के लोग काफी डरे हुए हैं। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर परियोजना में निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर दिए है।
सोसाइटी में रह रहे 1000 परिवार
गौरतलब है कि सोसाइटी के 1794 फ्लैटों में करीब 1000 परिवार रह वर्तमान में रहे हैं। सोसाइटी के टावर सी-2 में फ्लैट नंबर 502 की बालकनी में मंगलवार को छत का प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई भी बालकनी में मौजूद नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब चार बजे फ्लैट की बालकनी की छत से प्लास्टर का टुकड़ा भरभराकर गिर गया। प्लास्टर गिरने के बाद सरिया दिखाई देने लगा।
लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा बिल्डर
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि मैनेजमेंट में शिकायत करने के बाद फ्लैट में पुट्टी लगाकर कमी को छिपाया गया है। दीवार में हल्का सा लगने पर प्लास्टर गिर जाता है। केंद्रीय विहार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि लोगों की जिंदगी के साथ बिल्डर द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। दो साल पहले ही लोगों को ओसी मिली है। इसके बाद से प्लास्टर गिरने की घटनाएं सामने आने लगी है। बिल्डर परियोजना की निर्माण गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। अब एक सोसाइटी के अंदर खेल रहे बच्चे पर कुत्ती ने हमला कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बच्ची के परिजनों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है।
गंभीर रूप से घायल बच्ची अस्पताल में भर्ती
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर पी 4 की केंद्रीय विहार सोसायटी परिसर में मंगलवार को 5 साल की बच्ची खेल रही थी। तभी आवारा कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची को कई जगह काटा। बच्ची की शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने कुत्ते से बचाया। कुत्ते के हमले में गंभीर रूप से घायल बच्ची को परिजन आनन-फानन में यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्ची का उपचार किया जा रहा है।
सोसाइटी के लोगों में प्राधिकरण के खिलाफ रोष
वहीं, आवारा कुत्तों को लेकर सोसाइटी के लोगों में रोष है। सोसाइटी के लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों का आतंक असहनीय स्तर पर पहुंच गया है। आवारा कुत्तों के उपद्रव का खामियाजा भुगतना पड़ा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024