ग्रेटर नोएडा की थाना कासना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चोरी की ईको गाड़ी को बरामद किया है। थाना क्षेत्र के मायचा से ग्राम घंघौला की तरफ आने वाले घंघौला कट के पास से एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है।
शातिर अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी लगा हाथ
ग्रेटर नोएडा की थाना कासना पुलिस ने चेंकिग के दौरान शातिर अपराधी रविन्द्र उर्फ रम्भू पुत्र ओमकार को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध चाकू व चोरी की ईको गाड़ी भी बरामद हुई है। चोरी की गाड़ी थाना सेक्टर-24 पर पंजीकृत एक रिपोर्ट से संबंधित है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरूद्ध में पहले से कई अभियोग भी पंजीकृत है। अभियुक्त रविन्द्र उर्फ रम्भू (24) पुत्र ओमकार निवासी ग्राम नार मोहम्मदपुर, थाना जहांगीरपुर, जनपद बुलन्दशहर वर्तमान पता ग्राम सिरसा, थाना कासना, गौतमबुद्धमगर का रहने वाला है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024