कासना थाने में आग ने मचाया तांडव, कोतवाल के दफ्तर को भी लिया चपेट में

ग्रेटर नोएडा के थाना कासना में स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग थाने के अंदर पहुंच गई और कोतवाल के दफ्तर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रगेड की चार गाड़ियां और बड़े अधिकारी मौके पर पर पहुंच गए। जिसके एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन 100 के करीब वाहन आग की चपेट मे आने से जल कर खाक हो गए।

आग से प्रभारी कार्यालय में रखे फर्नीचर व कुछ दस्तावेज भी जल गये
थाना कासना की बिल्डिंग अस्थायी रूप से वन विभाग की भूमि पर इंसुलेटिड फाइबर पैनल मैटेरियल से बनी हुई है और ट्रॉसफार्मर थाना प्रभारी के कार्यालय से करीब 8 मीटर की दूरी पर है। जिसके कारण थाना प्रभारी कार्यालय में भी आग लग गयी और थाना प्रभारी कार्यालय में रखे फर्नीचर व कुछ दस्तावेज भी जल गये हैं। आग लगने के कारण थाना परिसर में खड़ी लगभग 70 से 80 माल मुकदमे, सीज, लावारिस बाइक व सरकारी मोटर साईकिल और 5 से 6 चार पहिया वाहन जल गये हैं। वहीं गनीमत रही कि आग लगने से कोई जन हानि नहीं हुई।

By Super Admin | April 09, 2024 | 0 Comments

हरियाणा में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को थाना कासना पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की थाना कासना पुलिस ने बीते शुक्रवार को चोरी के तीन आरोपियों को गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक स्पलैंडर बाइक, एक अवैध तमंचा, 3 मोबाइल फोन और चाकू बरामद हुए हैं।

चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की थाना कासना पुलिस ने चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 26 जुलाई को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी डाढा गोलचक्कर के पास से हुई है।

हरियाणा में की थी युवकों ने चोरी

पुलिस ने जानकारी दी कि अभियुक्तों ने हरियाणा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी रिपोर्ट फरीदाबाद सेंट्रल पुलिस स्टेशन में कराई गई थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकित ( 19 साल) पुत्र लोकेश, सरल ( 18 साल) पुत्र पप्पू भारती और मंसूर ( 19 साल) पुत्र के तौर पर हुई है। तीनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं। इनके पास से एक अवैध तमंचा, एक स्पलैंडर बाइक, तीनों अभियुक्तों के मोबाइल, चोरी का एक मोबाइल और एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।

By Super Admin | July 27, 2024 | 0 Comments

कासना पुलिस ने कॉपर वायर चोरी के एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना में तारीख 12.02.2024 में कंपनी से एक बंड़ल कापर की वायर चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।

क्या हुई कार्यवाही

थाना कासना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 4 अभियुक्तों को चोरी के माल समेत, पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन उनका एक साथी अभियुक्त का वांछित चल रहा था।

जिसे कासना थाना पुलिस ने आज दिनांक 11.05.2024 को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त इस्माइल उर्फ पहलवान पुत्र जीमल आई-62, चौराहा पर कबाडे़ की दुकान से गिरफ्तार किया गया है। इसी के साथ ही आरोपी के पास से 850 रुपये नकद भी बरामद किये गये है। आरोपी इस्माइल उर्फ पहलवान पुत्र जमील बुलन्दशहर के रसालदारान मोहल्ला ( कस्बा व थाना सिकंदराबाद) निवासी है। अभियुक्त की उम्र 50 साल है।

By Super Admin | May 11, 2024 | 0 Comments

थाना कासना पुलिस ने चोरी की गाड़ी के साथ किए अवैध हथियार बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की थाना कासना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चोरी की ईको गाड़ी को बरामद किया है। थाना क्षेत्र के मायचा से ग्राम घंघौला की तरफ आने वाले घंघौला कट के पास से एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है।

शातिर अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी लगा हाथ

ग्रेटर नोएडा की थाना कासना पुलिस ने चेंकिग के दौरान शातिर अपराधी रविन्द्र उर्फ रम्भू पुत्र ओमकार को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध चाकू व चोरी की ईको गाड़ी भी बरामद हुई है। चोरी की गाड़ी थाना सेक्टर-24 पर पंजीकृत एक रिपोर्ट से संबंधित है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरूद्ध में पहले से कई अभियोग भी पंजीकृत है। अभियुक्त रविन्द्र उर्फ रम्भू (24) पुत्र ओमकार निवासी ग्राम नार मोहम्मदपुर, थाना जहांगीरपुर, जनपद बुलन्दशहर वर्तमान पता ग्राम सिरसा, थाना कासना, गौतमबुद्धमगर का रहने वाला है।

By Super Admin | June 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1