Noida: थाना कसारा क्षेत्र में मामूली विवाद में गोली चलाने की घटना प्रकाश में आई है। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।
थाना कासना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिरसा में स्कूटी खड़ी करने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों विवाद हो गया। इसके बाद प्रदीप पुत्र ब्रजपाल के परिजन ने सतीश के परिजनों के साथ मारपीट की।
दोनो एक दूसरे के पडोसी व एक ही परिवार से सम्बन्ध रखते है। विवाद के दौरान सचिन व अंकित द्वारा फायरिंग की गयी है। जानकारी के अनुसार सचिन के पास लाइसेंसी पिस्टल है,अंकित द्वारा अवैध शस्त्र से फायरिंग की गयी है। फायरिंग से दूसरे पक्ष के रोहित पुत्र सुरेंद्र को गोली कि छर्रे लगे है।जिसे पुलिस द्वारा घायल अवस्था में यथार्थ अस्पताल भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत स्थिर है। अन्य किसी को चोट या क्षति नहीं है। फायरिंग करने वाले अंकित के भाई अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दोनो पक्षों द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है। सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई कसाना थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। फिलहाल मौके पर शान्ति व्यवस्था स्थापित है।
Greater Noida: लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्रवाई न करने पर दो अधिकारियों को हटा दिया है। जानाकारी के मुताबिक एसीपी सुशील गंगाप्रसाद और कासना थाना प्रभारी देवेंद्र शकर पांडे को सुखपाल हत्याकांड में लापरवाही के चलते कार्रवाई की गई है।
दो दिन पहले सुखपाल की बदमाशों ने कर दी थी हत्या
बता दें कि दो दिन पहले ही कसाना थाना क्षेत्र में सुखपाल की दिन दहाड़े बदमाशो ने गोली मारकर कर हत्या दी थी। पुलिस अभी तक फरार बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है। वहीं, कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित परिवार वालों ने जमकर हंगामा भी किया था। इसके पहले ही सुखपाल के परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस कमिश्नर और डीसीपी की रिपोर्ट के आधार पर एसीपी सुशील गंगाप्रसाद व थाना प्रभारी को हटाया गया है। परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि अगर पुलिस पुलिस कर दे ती सुखपाल आज जिंदा होते।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। थाना कासना क्षेत्र में स्थित एक मोटर गैराज में काम करने वाले युवक के प्राइवेट पार्ट में उसके साथियों ने कंप्रेशर से हवा भर दी। जिसकी वजह से जिसकी वजह से पेट की अतड़ियां फट गई। गंभीर हालत व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
एक ने हवा भरी तो दो लोगों ने दिया साथ
थाना कासना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया कि उसका भाई कासना स्थित एक मोटर गैराज में काम करता है। जहां उसके भाई के साथ रोहित वर्मा ने कुकर्म करने का प्रयास किया। जब भाई ने विरोध किया तो रोहित ने नाजुक अंग में कंप्रेसर से हवा भर दिया। जिसकी वजह से उसके भाई के पेट की अतड़ियां फट गईं। भाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां हालत नाजुक बना है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि रोहित के साथ दो अन्य लोग भी वारदात में शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022