नोएडा में कांवड़ यात्रा के दौरान दो युवकों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। शिवरात्रि के पावन दिन पर बाइक से गंगाजल लेकर दिल्ली की ओर आ रहे दो युवकों ने हादसे में जान गवां दी है। ये हादसा नोएडा सेक्टर 58 के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि हादसा बाइक स्लिप होने की वजह से हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
शिवरात्रि के दिन गंगाजल लेकर आ रहे युवको की मौत
बताया जा रहा है कि मूल रुप से दिल्ली के रहने वाले दो युवक गंगाजल लेकर दिल्ली की ओर आ रहे थे, तभी बाइक स्लिप होने की वजह से सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हादसा हो गया। दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। इनकी पहचान शुभम पांडे पुत्र अविनाश पांडे और राहुल दुबे पुत्र हरि नारायण के तौर पर हुई है। दोनों ही युवक दिलशाद कॉलोनी दिल्ली के रहने वाले थे।
ये भी पढ़ें नोएडा सेक्टर 26 में शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में लगी भीषण आग
पुलिस कर रही जांच
जैसे ही ये खबर युवकों के घरवालों तक पहुंचीं, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के भाई ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दोनों युवक गंगाजल लेकर दिल्ली की ओर आ रहे थे। इस खबर से कांवड़ियों के इलाके में मातम छा गया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा है। साथ ही पुलिस आस-पास के सीसीटीवी को खंगाल घटना की वजह की जांच कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024