UP International Trade Show : कानपुर IIT का यह ड्रोन आतंकियों के लिए खतरा, बॉर्डर पर होगा तैनात


Greater Noida : एक्सपो मार्ट में चल रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पहुंचे हैं। इस ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के प्रोडक्ट के स्टॉल लगे हुए हैं। जिनको देखने खरीदने के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में ट्रेड शो में कानपुर आईआईटी द्वारा बनाया गया खास ड्रोन भी पेश किया गया है। इस ड्रोन को केंद्र सरकार ने मान्यता दे दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही ड्रोन सीमा पर तैनात किया जाएगा। आईए जानते हैं इस ड्रोन की क्या है खासियत।

4 किलोमीटर दूरी तक निगरानी कर सकता है ड्रोन

ट्रेड शो में कानपुर आईआईटी द्वारा बनाए गए ड्रोन को पेश करने वाले आयुष ने बताया कि यह ड्रोन करीब 800 मीटर की ऊंचाई पर उड़कर 4 किलोमीटर क्षेत्र पर अपनी नजर रख सकता है। 2018 में आईआईटी कानपुर के एयरोस्पेस के पास और विद्यार्थियों में एंड्राइड नाम से स्टार्ट शुरू किया और उन्होंने ही इस ड्रोन को बनाने में हम भूमिका निभाई। हेलीकॉप्टर की तरह दिखने वाला है ड्रोन ठंडी, बारिश सभी मौसम में उड़ सकता है।

पैदल चल रहे व्यक्ति को भी ऊंचाई से पहचान लेगा यह ड्रोन

आयुष ने बताया कि ड्रोन में हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगे हैं जो वहां और पैदल चल रहे व्यक्ति को 2 किलोमीटर दूर से ही पहचान लेता है। उन्होंने बताया कि करीब 4 लीटर पेट्रोल में यह ड्रोन 3 घंटे तक उड़ान भरने और 50 किलोमीटर तक सफर करने में सक्षम है।

इंडियन आर्मी ने 11 ड्रोन तैयार करने का दिया ऑर्डर

इंडियन फोर्स ने कंपनी को इस तरह के 11 ड्रोन तैयार करने का आर्डर दिया है। दवा है कि यह ड्रोन अपने से दो गुना वजन उठाकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है।

By Super Admin | September 22, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
1