कन्नौज रेप केस: आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह और पीड़िता की बुआ के बीच थे शारीरिक संबंध

यूपी के कन्नौज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव द्वारा नाबालिग लड़की से रेप प्रयास मामले में पुलिस ने पीड़िता की बुआ को भी गिरफ्तार कर लिया है. जब नवाब सिंह यादव ने घटना को अंजाम दे रहा था तो बुआ कमरे के बाहर मौजूद थी। पीड़िता के आवाज लगाने पर भी उसने मदद नहीं की थी। बुआ ने पुलिस पूछताछ बड़ा खुलासा किया है. पुलिस को बताया कि 5-6 साल से नवाब सिंह यादव को जानती थी और नवाब सिंह के साथ शारीरिक संबंध थे। घटना के बाद जब पीड़िता का मेडिकल हो रहा था तब नवाब सिंह यादव के भाई ने पैसों का लालच देकर मेडिकल नहीं कराने और अन्य लोगों के नाम लेने की बात कही थी।

12 अगस्त की रात को पीड़िता ने दी थी पुलिस को जानकारी
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि बताया 12 अगस्त को रात में एक कॉल आई थी,  जिसमें बताया गया कि लड़की का टॉप उतार दिया गया है और कुछ गलत करने की कोशिश की गई है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि लड़की के शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं था। मौके से नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस दौरान पीड़िता की बुआ नाबालिग को लेकर मेडिकल जांच के लिए भी गई थी। अगले दिन जब लड़की के माता-पिता आए तो उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी घटना हो बुआ ने उन्हें जानकारी नहीं दी। इसके बाद बुआ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो फरार हो गई थी
जब बुआ को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो वह फरार हो गई। इसके बाद बुआ की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई थीं. दिल्ली एनसीआर इलाके में उसकी तलाश की जा रही थी. जिसे कन्नौज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह नवाब सिंह यादव को पिछले 5-6 साल से जानती है. वह पीड़िता को लेकर नवाब सिंह के कॉलेज पहुंची, जहां घटना हुई.'' 

बुआ ने पुलिस को किया था गुमराह
पीड़िता की बुआ ने दावा किया था कि नवाब सिंह को फंसाया जा रहा है. सपा के कुछ नेताओं का हाथ बताया था. कहा था कि पीड़िता ने बहकावे में आकर नवाब सिंह पर आरोप लगाया है। मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह अपनी भतीजी के साथ नवाब सिंह की मां के निधन पर संवेदना व्यक्त करने उनके कॉलेज गई थी। पीड़िता के साथ जब रेप की पुष्टि हो गई और बुआ को गवाही देने जाना था तो वह फरार हो गई थी।

By Super Admin | August 21, 2024 | 0 Comments

कन्नौज रेप कांड: आरोपी नवाब सिंह यादव का DNA पीड़िता से हुआ मैच

उत्तर प्रदेश के कन्नौज नाबालिग रेप कांड को लेकर सोमवार को एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कन्नौज रेप कांड के आरोपी नवाब सिंह यादव पर रेप की पुष्टि हुई है। दरअसल, पीड़िता की शिकायत के बाद नवाब सिंह यादव के डीएनए सैंपल को लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जांच के बाद डीएनए जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिससे साफ हुआ कि नाबालिग से रेप के मामले में नवाब सिंह यादव दोषी है।

कोर्ट के आदेश के बाद कराई गई थी DNA जांच

कन्नौज नाबालिग रेप कांड में कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी की डीएनए जांच कराई गई थी। अब कन्नौज पुलिस को आरोपी नवाब सिंह यादव की फॉरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट में आरोपी का डीएनए पीड़िता से मैच कर गया। जिससे साफ हुआ कि नाबालिग के साथ नवाब सिंह यादव ने रेप किया।

क्या है मामला?

सपा नेता नवाब सिंह यादव पर आरोप लगाया गया था कि 11 अगस्त की रात में आरोपी ने नाबालिग से रेप किया। मामले में रात को ही पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी, जिसपर एक्शन लेते हुए पुलिस ने नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप है कि बुआ के साथ डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने पहुंची किशोरी के साथ सपा नेता ने रेप को अंजाम दिया। पुलिस ने 11 अगस्त की रात नवाब सिंह को उनके चौधरी चंदन महाविद्यालय से गिरफ्तार किया था।

आरोपी नेता कौन है?

नवाब सिंह यादव उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के कटरी के अंडगापुर गांव का रहने वाला हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जब साल 1999 में पहली बार अपना चुनाव कन्नौज से जड़ा था, तब से नवाब का जुड़ाव अखिलेश यादव का करीबी कहा जाने लगा। साल 2007 में जब  मायावती सीएम बनीं थी, तब नवाब के खिलाफ कई केस दर्ज हुए थे। लेकिन फिर जब साल 2012 में अखिलेश यादव ने सीएम बने, तब तो आरोपी नवाब बेपरवाह हो गया। साल 2022 में नवाब यूपी चुनाव लड़ना चाहता था। लेकिन अखिलेश यादव ने उसे टिकट नहीं दिया था।

By Super Admin | September 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1