कन्हैया मित्तल ने वापस लिया अपना बयान, बोले 'नहीं चाहते किसी सनातनी का टूटे भरोसा, इसलिए नहीं होंगे कांग्रेस में शामिल'

उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान 'जो राम को लाए हैं' गाना काफी पॉपुलर हुआ था। जिसे कन्हैया मित्तल ने अपनी आवाज दी थी। गायक भी बीते दिनों काफी सुर्खियों में थे, जब उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की बात कही थी। लेकिन अब कन्हैया मित्तल ने यू-टर्न लेते हुए कहा है कि वो काग्रेस में शामिल नहीं होंगे।

कन्हैया मित्तल ने वापस लिया अपना बयान

https://twitter.com/KANHIYAMITTAL30/status/1833438500831494559

भजन गायक कन्हैया मित्तल ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि 'पिछले दो दिनों से उन्हें ये अहसास हुआ कि उनके सभी सनातनी भाई-बहन खासकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उन्हें इतना प्यार करता है और इतनी चिंता करता है कि दो दिनों से सब परेशान हैं और मैं सभी से माफी मांगता हूं। सब परेशान हैं और जो मैंने अपने मन की बात कही थी कि, मैं कांग्रेस ज्वाइंन कर रहा हूं, इस बयान को वापस लेता हूं। क्योंकि वो नहीं चाहते कि किसी भी सनातनी का भरोसा टूटे। हम सभी राम के हैं और राम के रहेंगे। सभी से माफी मांगता हूं। कोई अपना ही होता है जो गलती करता है। मेरी गलती से सभी परेशान हुए हैं'।

पंचकूला से चाहते थे टिकट!

कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने की बात कही थी। जिसके बाद चर्चा हो रही थी कि आगामी हरियाणा चुनाव में कन्हैया मित्तल हरियाणा की पंचकूला सीट से बीजेपी से टिकट चाह रहे थे। लेकिन जब बीजेपी ने पुराने नेता ज्ञानचंद को टिकट दे दिया, तब उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया था। बीजेपी के लिए गाना गाने की बात पर कन्हैया मित्तल ने मीडिया से कहा था कि

मैंने योगी आदित्यनाथ जी के लिए गाना गाया है, बीजेपी के लिए नहीं। मैं चाहता हूं कि पूरे देश में यह संदेश जाए कि बीजेपी अकेली पार्टी नहीं है जो सनातन की बात करती है।

By Super Admin | September 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1