थप्पड़कांड: किसान नेता राकेश टिकैत ने दिया खुलकर कुलविंदर कौर का समर्थन, कंगना रनौत का हुआ पारा हाई !

नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत का थप्पड़ कांड अब गरमाता ही जा रहा है। अब इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का बयान सामने आया है। भाकियू नेता ने CISF जवान का समर्थन किया है। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने फेसबुक पर वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि देखो थप्पड़-वप्पड़ तो कुछ नहीं लगा। बहस उनकी जरूर हुई होगी और उनको किसी न किसी बात का दर्द होगा। जब देश में जय जवान और जय किसान का नारा लगता है। किसानों के साथ जैसा व्यवहार हुआ, तो वह कहीं ना कहीं आहत हुई हैं। हम सभी उस परिवार और बेटी के साथ हैं। आपको बता दें कि चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ सीआईएसएफ जवान की तकरार के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।

धारा लगाकर CISF जवान को एक नोटिस दे दो- टिकैत
उन्होंने कहा कि इनको बात कहनी है। अपनी बात कहें। तो उसको कहीं ना कहीं दर्द हुआ लेकिन वो वर्दी पहन रही हैं। पोस्टिंग पर हैं तो नहीं करना चाहिए। आंदोलन करने के लिए तो बहुत हैं, कानूनी कार्रवाई होती है कोई चीज हुई तो उसने कहा है किसी को आप वह धारा लगाकर उनको एक नोटिस दे दो। यह जवान है। यह किसान परिवार से आते हैं। कोई भी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट हों, कोई भी लोग हों, किसी जाति के खिलाफ, किसी व्यवसाय के खिलाफ, किसी भी धर्म के खिलाफ, किसी किसान-आदिवासी के खिलाफ भी गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें। इन सब पर इनको कंट्रोल करना चाहिए।

By Super Admin | June 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1