देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम चारों ओर है। हर घर में तिंरगा शान से लहरा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर ध्वजारोहन किया, तो तमाम नेताओं के अलग-अलग कार्यालयों में झंडा फहराकर शहीदों को नमन किया। इसी क्रम में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने तिरंगा फहराने के साथ ही पोधारोपण भी किया।
बच्चों के बीच पहुंचे पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र
स्वतंत्रता दिवस 2024 के मौके पर राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र बच्चों के बीच पहुंचे। उन्होंने तिरंगा फहराया। साथ ही पोधा रोपण कर देश के लोगों को बधाई दी। एक्स पर पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने लिखा ‘स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने नोएडा आवास पर ध्वजारोहण किया और स्थानीय सफाईकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और जनसुरक्षा को समर्पित पुलिसकर्मियों को शाल भेंट करके सम्मानित किया’।
‘2047 तक विकसित भारत के रूप में प्रस्तुत होगा देश’
पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस खास मौके पर देश के शहीदों को याद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2047 तक भारत विकसित देश के तौर पर प्रस्तुत होगा। भारत की तरफ कु-दृष्टि से देखने वाले दुश्मन देश को भारत के लोग बर्दास्त नही करेंगे। 2036 में भारत मे ओलंपिक खेलों के आयोजन होगा तो पूरी दुनिया भारत को देखेगी।
पुलिसकर्मियों को शॉल देकर किया सम्मानित
इसमें कोई दोराय नहीं है कि किसी भी खास अवसर पर पुलिस कर्मियों का काम आम लोगों से कहीं ज्यादा होता है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने पुलिसकर्मियों को शॉल देकर सम्मानित किया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024