हिंदी सिनेमा मस्ट वॉच फिल्म कल्कि 2898 AD, माइथोलॉजी और विजुअल का समावेश देख आएगा मजा

एक्टर प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हसन, महानायक अमिताभ बच्चन और कई सुपरस्टार स्टारर फिल्म कल्कि 2898 AD थियटर्स में आ चुकी है। फिल्म का सब्जेक्ट पैराणिक कहानियों से जुड़ा हुआ था, इसलिए लोगों का फिल्म के लिए क्रेज एडवांस बुकिंग में साफ-तौर पर नजर आया। फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है।

माइथोलॉजी और विजुअल देख आएगा मजा

फिल्म 2898 AD में माइथोलॉजी और विजुअल का समावेश देखकर दर्शकों को मजा आने वाला है। फिल्म को पर्दे पर इस तरह से उतारा गया कि डायरेक्टर, एक्टर और पर्दे के पीछे से की गई मेहनत के लिए सम्मान बढ़ जाता है। हालांकि यहां पर ये कहना भी जरुरी है कि प्रोड्यूसर द्वारा फिल्म निर्माण का उद्देश्य मुनाफा ही भले होता है, लेकिन कल्कि 2898 AD से विश्व सिनेमा के सामने एडिटिंग, राइटिंग, कॉन्सेप्ट, म्यूजिक, एक्टिंग, क्रॉफ्ट, रिसर्च, वीएफएक्स और डायरेक्शन से भारतीय सिनेमा का कद काफी बढ़ाने वाला है। 

कैसा है कल्कि का फर्स्ट हाफ

'कल्कि 2898 AD’ के पहले फ्रेम से डायरेक्टर नाग अश्विन ने एक दिलचस्प संसार रचा है। डिस्टोपियन वर्ल्ड की सेटिंग में काशी के डिटेल्स, सारे रिसोर्स से भरपूर कॉम्प्लेक्स का हाईटेक संसार इंटरेस्टिंग लगता है। प्रभास का किरदार भैरव, हर रोज सर्वाइवल की जंग लड़ रहे लोगों के बीच, वैसी ही सोच वाले इंटरेस्टिंग किरदार है। उनका बाउंटी हंटर पर्सोना इंटरेस्टिंग तो है, लेकिन उसकी कॉमेडी थोड़ी ओवर द टॉप लगती है।

भैरव की एंट्री, काशी में उसकी लाइफ बहुत रेगुलर लगती है। ये पोर्शन प्रभास फैन्स को तो बहुत भाएगा, लेकिन बाकियों को थोड़ा खिंचा हुआ लग सकता है। मगर इंटरवल की तरफ आते हुए समझ आता है कि नाग अश्विन असल में अपने हीरो, और कहानी को सेट करने के लिए पहले केयरलेस माहौल बनाते हैं।

क्राइमेंस ने कर दिया कमाल

इंटरवल से ठीक पहले अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है। फ़िल्म का माइथोलॉजिकल एंगल यहां पर पीक होता है और कहानी का रहस्य पूरा गहरा चुका है। इसके साथ दीपिका की प्रेग्नेंसी का एंगल भरपुर इमोशन के साथ एक ऐसा प्लेटफॉर्म सेट कर चुका है, जिसपर सेट कहानी जानने की एक्साइटमेन्ट बहुत तगड़ी महसूस होती है। ‘सेकंड हाफ में पता चलता है कि कॉम्प्लेक्स से बचकर भाग निकली सुमति पर बाउंटी है, जिसके लिए भैरव उसे पकड़ना चाहता है। कॉम्प्लेक्स के लिए सुमति एक बहुमूल्य एक्सपरिमेंट है और अश्वत्थामा के लिए अगले अवतार की मां, इसलिए वो हमेशा सुमति की रक्षा में तैयार है।

By Super Admin | June 27, 2024 | 0 Comments

'कल्कि 2898 AD' की धूम लगातार जारी, 600 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म

एक्टर प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हसन के साथ कई बिग स्टार्स स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने मंडे टेस्ट भी पास कर लिया है। 'कल्कि 2898 AD' की धूम लगातार जारी है। फिल्म ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रखी है। जानिए कैसा रहा 'कल्कि 2898 AD' का पहला मंडे और फिल्म ने कितनी की है कमाई...

'कल्कि 2898 AD' ने किया मंडे टेस्ट पास

बीते गुरुवार को रिलीज हुई 'कल्कि 2898 AD' ने पहले वीकेंड में दुनिया भर में जमकर कमाई की और 555 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला। लेकिन एक शानदार वीकेंड के बाद फिल्म का असली टेस्ट मंडे को था। लेकिन इस टेस्ट में 'कल्कि 2898 AD' ने अच्छे कलेक्शन के साथ परफॉर्म किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 5वें दिन प्रभास की फिल्म ने 34 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है। संडे को आए 88 करोड़ के हिसाब से देखें तो ये करीब 60% की गिरावट है। वीकेंड में नॉर्मल से ज्यादा बड़ा कलेक्शन करने के बाद, सोमवार के कामकाजी दिन बड़ी फिल्मों में इतनी गिरावट आना बहुत नॉर्मल है।

रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 'कल्कि 2898 AD' ने करीब 59.3 करोड़ कमाए थे, उस हिसाब से देखने पर भी फिल्म का मंडे कलेक्शन काफी बेहतर नजर आता है. मंडे कलेक्शन के साथ 5 दिन में 'कल्कि 2898 AD' का नेट इंडिया कलेक्शन अब करीब 344 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

साउथ सिनेमा की हिंदी वर्ल्ड में धूम

डायरेक्टर नाग अश्विन और कई कलाकार साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार हैं। लेकिन 'कल्कि 2898 AD' के हिंदी वर्जन ने बॉक्सऑफिस पर काफी अच्छा समां बांधा हुआ है।  'कल्कि 2898 AD' के हिंदी वर्जन ने रविवार को करीब 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जबकि मंडे कलेक्शन 17 करोड़ रुपये के करीब होने का अनुमान है। पहले दिन हिंदी वर्जन से 22.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली फिल्म का 5वें दिन भी 17 करोड़ कमाना एक बेहतरीन ट्रेंड है। 'कल्कि 2898 AD' अब हिंदी में 128 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है। 5 दिन में 'कल्कि 2898 AD' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन, 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है।

By Super Admin | July 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1