Greater Noida: गैंगरेप और गैंगस्टर एक्ट में फरार स्क्रैप माफिया काना पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में नॉलेज पार्क पुलिस ने मंगलवार को दादूपुर निवासी स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी महिला मित्र काजल झा के घर में कुर्की की। पुलिस दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कॉलोनी स्थित काजल के घर से दो ट्रक सामान भरकर थाने ले आई। वहीं दादूपुर से भी काफी सामान को जब्त किया।
29 मार्च तक पेश नहीं होने पर की गई कार्रवाई
नॉलेज पार्क पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले रवि काना और काजल झा समेत गिरोह के 16 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज हुआ था। केस दर्ज होने के बाद से रवि महिला मित्र के साथ फरार है। जबकि उसकी पत्नी मधु को पुलिस ने पिछले माह दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था। नॉलेज पार्क इंस्पेक्टर डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि कोर्ट ने दोनों के खिलाफ कुर्की के आदेश जारी किए थे। 29 मार्च तक दोनों के पेश नहीं होने पर पुलिस कार्रवाई की।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कपिल मान गैंग की लेडी डॉन काजल खत्री को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल जनवरी में सूरज मान की नोएडा में दिनदिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसकी साजिश काजल खत्री ने रची थी और इस मर्डर के मामले में वांटेड थी. इसके साथ ही काजल पर 25 हजार का इनाम भी जारी किया गया था. क्राइम ब्रांच ने मिले इनपुट के आधार पर रोहिणी जिला से ट्रैप लगाकर काजल को दबोच लिया है. बता दें कि गैंगस्टर कपिल मान मंडोली जेल में बंद है. कपिल मान गैंग को जेल के बाहर से लेडी डॉन काजल ऑपरेट कर रही थी. काजल खत्री अपने आप को कपिल मान की पत्नी भी बताती है. कपिल मान गैंग और परवेश मान गैंग के बीच लंबे समय से गैंगवार चल रहा है. इस गैंगवार में अबतक कई लोगों का मर्डर हो चुका है.
सूरजमान की हत्या की साजिश काजल ने ही रची
19 जनवरी 2024 को एयर इंडिया में क्रू मेंबर के रूप में कार्यरत सूरज मान सेक्टर-104 की एक जिम से लौट रहे थे. जैसे ही सूरजमान अपनी कार में बैठे तभी कुछ बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद ताबड़तोड़ फायर कर आरोपियों ने सूरज को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात में कपिल मान उर्फ कल्लू गैंग का हाथ होने की बात पुलिस ने कही थी. सूरज प्रवेश मान का भाई था. इस समय प्रवेश मान दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. पुलिस ने इस मामले में दो शूटर दबोचे थे. जिसके बाद पता लगा कि हत्या की साजिश काजल ने रची है. पुलिस ने कई जगह छापे मारे लेकिन काजल का सुराग नहीं लगा. बताया जाता है कि 4 साल पहले काजल और कपिल मान की मुलाकात दिल्ली के फाइव स्टार होटल में हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024