Noida: लेडी डॉन काजल खत्री की नोएडा पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अहम खुलासे किए हैं। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर कपिल मान की गर्लफेंड कागज खत्री को गिरफ्तार किया था,जिसके बाद नोएडा पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ की। नोएडा में सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 में जिम के बाहर 19 जनवरी को हुई सूरजमान की हत्या की पटकथा घटना से दो महीने पहले लिखी गई थी।
जेल में कपिल से मुलाकात के बाद बनाई थी हत्या की साजिश
वहीं, नोएडा पुलिस काजल से मिले दस्तावेज से अन्य साक्ष्य एकत्रित करेगी और हत्याकांड की कड़ी को जोड़ेगी। हालांकि इस हत्याकांज के तीन आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। पुलिस अभी तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संपत्ति की जानकारी कर कुर्की कराने की तैयारी में है। एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के अनुसार, सूरज मान के मर्डर में काजल की भूमिका अहम थी। हत्या से करीब दो महीने पहले ही रणनीति बनाई गई थी। एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में काजल ने बताया कि हत्या से पहले भी नोएडा आई थी और जेल में कपिल मान से मिली थी। काजल की जानकारी में ही प्लानिंग और पैसे देकर शूट आउट हुआ था।एडीसीपी ने बताया कि कई आरोपियो को छिपाने में भी काजल ने अहम भूमिका निभाई थी। कपिल मान की सहमति के बाद नवीन व एक अन्य आरोपी को काजल ने ही 1.5-1.5 लाख रुपये दिए थे। थी।
जिम में मिले थे कपिल और काजल, यहीं से शुरू हुआ था प्यार का सिलसिला
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि लेडी डॉन काजल और कपिल मान 2016 में रोहिणी के सत्या जिम में मिले थे। कपिल ने खुद को स्पोर्टस पर्सन व ट्रेनर बताकर नजदीकी बढ़ाई फिर धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। वर्ष 2019 में काजल और कपिल ने शादी कर ली थी। इसके बाद काजल को पता चला कि कपिल गैंगस्टर है। यह जानने के बाद काजल कपिल के हर काम में साथ देने लगी थी। काजल ने दिल्ली विवि के एक कालेज से ग्रेज्युशन और हिसार से नर्सिंग की पढ़ाई की है। काजल ने मुखर्जी नगर में रहकर एसएससी की तैयारी की थी।
कपिल और प्रवेश के गैंगवार में सूरज की हुई हत्या
कपिल के जेल जाने के बाद काजल ने गैंग की जिम्मेदारी संभाल ली। फाइनेंस से लेकर गुर्गे हायर करना, हत्या, मारपीट, वसूली जैसे सारे काम काजल के इशारे में होने लगे था। हालांकि काम से पहले जेल जाकर या सिंगल एप के माध्यम से बात कर कपिल से सहमति लेती थी। एडीसीपी के अनुसार गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच प्लाट के विवाद को लेकर गैंगवार चल रहा था। दोनों पक्ष से गैंगवार में पांच लोगों की जान जा चुकी है। सूरज मान की हत्या भी इसी गैंगवार का नतीजा थी। सूरज मान के के भाई ने तीन नामजद समेत 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024