कबड्डी मैच में दोनों टीमों में जमकर हुई मारपीट, तीन खिलाड़ी घायल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कबड्डी के मैच में दो कॉलेज के छात्रों के जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। हारी हुई टीम ने विजेता टीम के साथ मारपीट की। जिसमें कुछ लोगों को चोट लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

द्रोणाचार्य कॉलेज में हो रहा था मैच

जानकारी के मुताबिक द्रोणाचार्य कॉलेज में कबड्डी मैच चल रहा था। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाडियों के बीच आपसी कहासुनी व मारपीट हो गयी। जिसमें 3 खिलाड़ियों को मामूली चोट आयी है। घायलों को मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। प्रकरण के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है चीटिंग का आरोप लगाकर हारी हुई टीम ने विजेता टीम के साथ मारपीट की।

By Super Admin | November 04, 2023 | 0 Comments

महिला कबड्डी मैच का जेवर विधायक ने किया शुभारंभ, कहा-बच्चियों को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं पाएगा

Greater Noida: जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम बागपुर के एसबी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रथम महिला कबड्डी प्रतियोगिता नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थित बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश की लड़कियां, पूरी दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने का काम कर रही हैं। इसी प्रकार जेवर क्षेत्र की प्रतिभाएं भी आगे आकर देश का नाम रोशन करें।

पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी जरूरी

विधायक ने आगे कहा कि "बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी जरूरी है, इससे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास और सकारात्मक सोच में वृद्धि होती है। सकारात्मक सोच, समाज और राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक है। मैंने महसूस किया है कि इस क्षेत्र में अनेकों ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिन्हें संसाधन उपलब्ध कराए जाना आवश्यक है। संसाधन उपलब्ध होते ही इन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं पाएगा। निश्चित रूप से यहां की प्रतिभाएं, देश और दुनिया में डंका बजाएंगी। शीघ्र ही जेवर क्षेत्र में खेल मैदानों का निर्माण कराए जाना प्रस्तावित है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है। "

दादरी ने दिल्ली टीम को हराया

विधायक ने कहा कि आयोजकों की यह सराहनीय पहल है। जिन्होंने बच्चियों की इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसमें जनपद और विभिन्न जनपदों की लड़कियों ने शिरकत कर एक प्रेरणा का कार्य किया है। महिला कबड्डी प्रतियोगिता जीतने वाली टीमों की बच्चियों को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने पारितोषिक से सम्मानित किया। महिला कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दिल्ली धामा और खेलो दादरी की टीम के बीच खेला गया, जिसमें खेलो दादरी की टीम विजयी हुई।

By Super Admin | January 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1