नोएडा पुलिस कमिश्नर ने दो चौकी प्रभारियों पर लिया बड़ा एक्शन, जानिए क्यों?

Noida: महिलाओं के खिलाफ अपराध और सख्त कार्रवाई करने के सीएम योगी के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक्शन मूड में नजर आ रही हैं। पुलिस कमिश्नर ने रविवार को काम में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया है। एक चौकी प्रभारी को तत्काल तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। जबकि दूसरे पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया है।


दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई थी शिकायत, जांच में मिले दोषी


नोएडा पुलिस कमिश्रेट के मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार महिला संबंधी अपराध की विवेचना में लापरवाही बरतने के आरोप में एनएसईजेड चौकी प्रभारी रणधीर सिंह को पुलिस कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं, विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर अट्टा चौकी प्रभारी कृष्ण वीर सिंह को लाइन हाजिर किया है। बताया जाता है कि दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की गई थी। शिकायत पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दोनों के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए थे। अब जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने जिले के सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

By Super Admin | October 08, 2023 | 0 Comments

राधाकृष्ण पार्क में इस साल होगा भव्य श्रीरामलीला का मंचन, ये होंगे आकर्षण के केंद्र

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी के राधाकृष्ण पार्क में इस साल भी भव्य श्री रामलीला का आयोजन किया जाएगा। श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट द्वारा आयोजित की जाने वाली भव्य रामलीला की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बार 480 फुट एलईडी पर ग्राफिक्स के माध्यम से चलने वाले बैकग्राउंड पर रामलीला कलाकार अभिनय करेंगे। इसके साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा, राम बारात, कन्या पूजन व दशहरा मेला मुख्य आकर्षण होंगे। साथ ही प्राचीन भारतीय वैज्ञानिकों की एक गैलरी बनाई जायेगी । इसके अलावा विभिन्न तरह के खान-पान व अन्य स्टॉलों से मेले को सजाया जा रहा है।


251 कन्याओं का होगा पूजन


ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष रामलीला में 3 से 8 वर्ष की 251 कन्याओं के पूजन का लक्ष्य रखा गया है। जो कि विभिन्न सोसाइटी व आस पास के क्षेत्रों से होंगी। कन्या पूजन में विशिष्ट अतिथि योगिनी राधाचार्य सरस्वती रहेंगी।


सोसाइटी के बच्चे देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति


वहीं, ट्रस्ट के महासचिव व उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्ति गीतों पर सोसाइटी के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शामिल किया है। जो मुख्य रामलीला मंचन से पहले किये जायेंगे। साथ ही सोसाइटी के बच्चों को वानर सेना की भूमिका में भी रखा जाएगा।


रामलीला का होगा सीधा प्रसारण


ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि रामलीला की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस वर्ष कोरोना प्रतिबंध मुक्त रामलीला होगी जिसमें विगत वर्षों से कहीं अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने की सम्भावना है। इसके लिए ट्रस्ट ने पुख्ता व्यवस्थाएं रखी हैं। सीसीटीवी व अग्निशमन यंत्र हर जगह पर रहेंगे। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष भी हमारी रामलीला हाईटेक रहेगी, जिसको सिनेमैटिक कैमरा व ड्रोन कैमरा से सीधा प्रसारण किया जाएगा। 17 अक्टूबर को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, जिसमें रामलीला कलाकार, दर्शक, ट्रस्ट के सदस्य व पूरी टीम शामिल होगी।

By Super Admin | October 15, 2023 | 0 Comments

चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? दिवाली पर स्वामी प्रसाद ने दिया विवादित बयान

Lucknow: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली पर विवादित बयान देकर एक बार फिर राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है। स्वामी प्रसाद ने इस बार मां लक्ष्मी को लेकर तंज कसा है। जिसका जमकर विरोध हो रहा है। कांग्रेस और भाजपा के लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि स्वामी प्रसाद के मुहं में बावासीर है।

दिवाली पर सपा नेता ने पत्नी की पूजा की


स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर एक्स पर फोटो के साथ पोस्ट कर लिखा है कि 'दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है। क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।'

स्वामी प्रसाद के मुंह में बावासीर-आचार्य प्रमोद कृष्णम


वहीं, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण ने स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर हो गई है। उन्हें इलाज की बहुत जरुरत है। मैं सीएम योगी आदित्यनाथ जी कहूंगा कि उनके बोलने पर पाबंदी लगाई जाई जाए। स्वामी प्रसाद मौर्य के दो संकल्प है- पहले हिंदुओं को गाली देना एवं दूसरा अखिलेश यादव की लुटिया डुबाना। यह लोग तुच्छ राजनीति के चलते हिंदू देवी देवताओं को अपमान करते हैं. लाखों करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।'

By Super Admin | November 14, 2023 | 0 Comments

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में कोर्ट कमिश्नर की नियुक्त पर सुनवाई टली

Pryagraj : श्री कृष्ण जन्मभूमि से सटे शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का सर्वे कोर्ट कमिश्नर के द्वारा कराए जाने के लिए कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति करने के मामले में हाईकोर्ट 11 जनवरी को सुनवाई करेगा। इससे पूर्व हाईकोर्ट ने 14 दिसंबर को परिसर का सर्वे कराए जाने को मंजूरी दे दी थी। लेकिन सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति तथा अन्य नियम कायदे तय करने के लिए सोमवार सुनवाई हुई लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया.

मस्जिद पक्ष ने सुनवाई टालने का किया अनुरोध

बता दें कि 2 बजे जब मामले की सुनवाई शुरू हुई तो वक्फ बोर्ड तथा मस्जिद पक्ष के वकीलों ने यह कहते हुए सुनवाई टालने का अनुरोध किया कि उनकी ओर से सभी मामले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. साथ ही 14 दिसंबर को सर्वे कराए जाने के आदेश को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। इन दोनों याचिकाओं पर 9 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इसलिए तब तक हाईकोर्ट में इस प्रकरण पर सुनवाई न की जाए।

हिंदू पक्ष ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने कोई स्थगन आदेश नहीं दिया

दूसरी ओर हिंदू पक्ष का कहना था कि 14 दिसंबर के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने कोई स्थगन आदेश नहीं दिया है। इस मामले पर मुस्लिम पक्ष ने 15 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी, मगर उनको कोई स्थगन आदेश नहीं मिला। इसलिए इस न्यायालय को प्रकरण पर आगे सुनवाई जारी रखनी चाहिए। दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने प्रकरण की सुनवाई के लिए 11 जनवरी 2024 की तिथि नियत कर दी है.

By Super Admin | December 19, 2023 | 0 Comments

22 साल के खिलाड़ी ने हिला डाला स्टेडियम, 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर रचा इतिहास

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में आंध्रा और रेलवे के बीच  मैच खेला गया। जो कि मैच ड्रा होने के साथ खत्म हो गया।  लेकिन इस मैच में आंध्रा टीम के ओपनिंग बल्लेबाज वामशि कृष्णा के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली। जिसमें उन्होंने लगातार 6 गेंदों में छह छक्के लगाने का कारनामा करने के साथ खुद को भारतीय बल्लेबाजों की एक एलीट लिस्ट में शामिल कर लिया है। वामशि के बल्ले से इस मुकाबले में सिर्फ 64 गेंदों में 110 रनों की विस्फोटक पारी देखने को मिली।

पूरी पारी में वामशि ने कुल 10 छक्कों की बरसात की

वामशि कृष्णा ने अपनी 110 रनों की पारी के दौरान कुल 10 छक्के और 9 चौके लगाए। जिसमें उन्होंने रेलवे टीम के लेग स्पिनर दमनदीप सिंह के ओवर में 6 छक्के लगाए। उस ओवर में वामशि ने पहला छक्का स्लॉग स्वीप शॉट खेलते हुए मारा, दूसरा सीधा सामने की तरफ लगाया, तीसरे छक्के को वामशि ने मिड विकेट की तरफ मारा। वहीं ओवर की चौथी गेंद जो लेग स्टंप की तरफ थी, उसे भी वामशि ने छक्के के लिए पहुंचा दिया, पांचवीं गेंद पर वामशि ने डीप स्क्वेयर लेग की तरफ शॉट खेलते हुए सिक्स लगाया। जबकि ओवर की आखिरी गेंद को वामशि ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेलने के साथ छक्के के लिए पहुंचाया। हालांकि वामशि कृष्णा की इस धुआंधार पारी के बावजूद आंध्रा की टीम इस मुकाबले में 378 रन बनाकर सिमट गई। वहीं इससे पहले रेलवे की तरफ से भी मैच में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने 865 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

शास्त्री ने रणजी, तो युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप में उड़ाया था गर्दा

एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने के साथ वामशि कृष्णा अब भारतीय क्रिकेट में एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले साल 1985 में रणजी ट्रॉफी में बॉम्बे की तरफ से खेल रहे रवि शास्त्री ने बड़ौदा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। इसके ठीक 32 साल बाद युवराज सिंह ने ये कारनामा उस वक्त किया था जब वह साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरे थे, जिसमें उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 सिक्स लगाए थे।

कौन हैं वामशि कृष्णा ?

25 दिसंबर 1991 को आंध्र प्रदेश के चिमाकुर्थी में वामशि कृष्णा का जन्म हुआ था। वह 11 फर्स्ट क्लास और चार लिस्ट ए मुकाबले खेल चुके हैं। 32 वर्षीय इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अब तक भारत के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

By Super Admin | February 21, 2024 | 0 Comments

13वीं शताब्दी में पहली बार बनाई गई थी गुजिया, UP के इस गांव से जुड़ा है इतिहास

होली में गुजिया खाना तो सबको पसंद है, लेकिन क्या आप जानते है पहली बार कहां बनाई गई थी गुजिया,अगर नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे है। दरअसल हर साल होली से पहले देशभर में गुजिया बनाई जाती है लोग रंगों में सराबोर होने के साथ गुजिया का भी खूब लोग लुत्फ़ उठाते हैं। गुजिया और होली का नाता भी काफी पुराना है। गुजिया भारत के अतीत की परछाई है, बिल्कुल समोसे की तरह जैसे समोसा वेस्ट एशिया से सफर करते हुए, मध्य भारत तक पहुंच गया। उसी तरह गुजिया का भी इतिहास है।

गुजिया की शुरुआत काफी पुरानी है

गुजिया एक मध्यकालीन व्यंजन है जो मुगल काल से पनपा और कालांतर में त्योहारों की स्पेशल मिठाई बन गई। इसका सबसे पहला जिक्र 13वीं शताब्दी में एक ऐसे व्यंजन के रूप में सामने आता है जिसे गुड़ और आटे से तैयार किया गया था। ऐसा माना जाता है कि पहली बार गुजिया को गुड़ और शहद को आटे के पतले खोल में भरकर धूप में सुखाकर बनाया गया था और ये प्राचीन काल की एक स्वादिष्ट मिठाई थी। गुजिया के इतिहास में ये बात भी सामने आती है कि इसे सबसे पहली बार उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में बनाया गया था और वहीं से ये राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार और अन्य प्रदेशों में प्रचलित हो गई।

कृष्ण भगवान को इस मिठाई का भोग लगाया जाता
ऐसा माना जाता है कि होली में सबसे पहले ब्रज में ठाकुर जी यानी कृष्ण भगवान को इस मिठाई का भोग लगाया जाता है। होली के त्योहार में इसे विशेष रूप से तैयार किया जाता है क्योंकि इसका चलन ब्रज से ही आया और ब्रज में ही होली के दिन पहली बार गुजिया का भोग लगाया गया था। तभी से ये होली की मुख्य मिठाई के रूप में सामने आयी। हालांकि अब ये मिठाई होली के अलावा भी कई त्योहारों जैसे दिवाली और बिहार में छठ पूजा में भी बनाई जाती है। इस प्रकार गुजिया का इतिहास काफी पुराना है और अपनी खूबियों और बेहतरीन स्वाद की वजह से ये हमारे त्योहारों का मुख्य हिस्सा बन गयी। इसलिए आप भी गुजिया खाइए और होली की खूब मस्ती करिए।

By Super Admin | March 23, 2024 | 0 Comments

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की स्कूलों में दिखी धूम, ऐसे मनाया गया जश्न, देखें तस्वीरें

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 के गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। छात्र राधा-कृष्ण की मनमोहक पोशाक में सजे धजे नजर आए। इस दौरान बच्चों ने श्रीकृष्ण के बाल लीला, भजन, मटकी फोड़ की मनमोहक नाटिका प्रस्तुत की।

अध्यापकों और छात्रों को बेहतरीन प्रस्तुति के लिए सराहा
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार ने अध्यापकों और छात्रों की तरफ से बेहतरीन प्रस्तुति के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवान श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए अपना योगदान देने की अपील की। बच्चों की बाल लीलाओं ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का मन मोह लिया।

By Super Admin | August 24, 2024 | 0 Comments

कृष्णनगरी मथुरा में अभी-अभी बहुत बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार गिरने से झुलसे कई मजदूर, एक की मौत की खबर, पढ़ें कैसे हुआ हादसा ?

मथुरा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है जहां खेत में अचानक करंट फैलने से कई मजदूर घायल हो गए, जिसमें से एक महिला की मौत की खबर है तो वहीं 3 मजदूर गंभीर रुप से घायल है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खेत में काम कर रहे करीब 22 मजदूरों को करंट का झटका लगा है, जिसके बाद 18 मजदूरों को काम से छुट्टी दे दी गई है. मामला थाना कोसीकला के गांव नगरिया सात विशा का बताया जा रहा है.

हादसे का क्या रहा कारण ?
अभी तक आई जानकारी के मुताबिक, खेत में धान रुपाई के दौरान एक हाईटेंशन तार टूट गया, जिसके चलते मौके पर काम कर रहे है 22 मजदूर घायल हो गए है, जिसमें से एक की मौत हो गई है जबकि 3 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मौके पर पुलिस पहुंची हुई है तो वहीं ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है. इलाके की बिजली को भी काट दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि 18 मजदूरों की काम से छुट्टी भी कर दी गई है,

By Super Admin | July 05, 2024 | 0 Comments

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के रंग में डूबा नोएडा शहर, मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Noida: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में नोएडा शहर कान्हा का जन्मोत्वस मनाने के लिए पूरी तरह जगमग रहा है। शहर रंग-बिरंगी फ़ूलों और एलईडी लाइटों रोशनी से जगमगता रहा है। खासकर मंदिरों को बड़ी अच्छी तरीके से सजाया गया। रात 12 बजते ही श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मंदिरों से लेकर घरों तक मनाया गया।

मंदिरों की सजावट ने मन मोहा
 जन्माष्टमी पर नोएडा के मंदिरों में लाखों संख्या काफी भीड़ उमड़ी थी। मंदिरों को कृष्ण की विभिन्न झांकियों से सजाया गया था। इसके साथ ही मंदिर को सुंदर ढंग से फूलों, एलइडी लाइटों व अन्य सजावटी सामग्री से सजाया गया है। जन्माष्टमी पर शहर का सबसे बड़ा कार्यक्रम सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर में हुआ. जहां घंटों श्रीकृष्ण के गीतों पर भक्त झूमते रहे.

नाच-गाकर श्रद्धालुओं ने जन्मोत्सव
विदेशी प्रजाति के कारनेशन, ऑर्किड के फूल के साथ गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा, जैस्मिन व मोंगरा के फूल से मंदिर की सजावट देखते बनती थी।  शाम को मंदिर को रंग-बिरंगी एलईडी लाईटों रोशनी से नहाया हुआ मंदिर लोगों के लिये विशेष केंद्र बना हुआ था. कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन नोएडा के 56 सेक्टर-19, सेक्टर-20 और 110 में स्थित मंदिरों किया गया। जहां लाखों की संख्या में लोगों ने नाच गाकर कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया. लोगों भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस रास्तों और मार्ग को प्रतिबंधित और डाइवर्ट किया किया था। जिससे इससे लोग जाम से जूझते भी दिखे।

By Super Admin | August 27, 2024 | 0 Comments

श्रीकृष्ण जन्म स्थान की सुरक्षा बढ़ाई, देशभर में मिल रहीं धमकियों के बाद प्रशासन अलर्ट


Mathura: देशभर में धमाके की धमकियां मिल रही हैं। स्कूल, अस्पतालों के बाद तिहाड़ जेल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इन्हें देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। देशभर में मिल रहीं धमाके की धमकियों के बीच जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है। अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर बिना चेकिंग प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। खुफिया तंत्र, अर्द्धसैन्य बल और पुलिस को अलर्ट किया गया है। बिना वाहन पास की गहनता से जांच के गाड़ियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

पुलिस व खुफिया तंत्र अलर्ट
हाल ही में देश के कई स्टेशनों और सोमवार को लखनऊ-जयपुर के स्कूलों को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण स्थल है। ईदगाह-जन्मभूमि विवाद को देखते हुए यहां और भी सख्ती बरती जाती है । इन धमकी भरे पत्रों के प्राप्त होने के सिलसिले के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। इधर, खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है। हर छोटी व बड़ी गतिविधि को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जन्मभूमि को लेकर हमेशा पुलिस व खुफिया तंत्र अलर्ट मोड़ पर रहता है। वहां कड़े सुरक्षा इंतजाम हैं।

By Super Admin | May 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1