अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। प्री-वेडिंग फंक्शन में ही अंबानी परिवार ने हजार करोड़ खर्च कर दिया था और विदेशी मेहमानों की लाइन लगा दी थी। ऐसे में शादी में कितना खर्च आने वाला है और कौन-कौन से विदेश मेहमान पहुंचेंगे, ये जानने के लिए लोग बेताब है।
अनंत-राधिका की शादी का खर्च
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी के एक कार्ड की कीमत 7 लाख बताई जा रही है। साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी का खर्च तीन हजार करोड़ है। आपको बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के प्री-वेडिंग से लेकर क्रूज पार्टी तक कई बड़े फंक्शन में अंबानी परिवार ने हजारों करोड़ खर्च किए। साथ ही प्री-वेडिंग का बजट एक हजार करोड़ रुपये था, तो दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी इटली में हुई थी। इस पार्टी में 500 करोड़ खर्च की बात सामने आई थी। 12 जुलाई को शादी के बाद 14 जुलाई को वेडिंग रिसेप्शन भी होगा।
ये विदेशी स्टार करेंगे शिरकत
अनंत और राधिका की शादी के लिए देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने विदेशी पति निक के साथ मुंबई चुकी हैं। साथ ही WWE रेसलर जॉन सीना कड़ी सुरक्षा के बीच बीती रात मुंबई पहुंचे। पॉपुलर नाइजीरियन रैपर रेमा को कलीना एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। उनका सेलेना गोमेज के साथ ‘काम डाउन’ गाना फेमस है। इंटरनेशनल मॉडल किम कार्दशियन भी इस ग्रैंड शादी का हिस्सा बनेंगी। गुरुवार देर रात उन्हें भी प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन पहुंचे मुंबई
सुपरस्टार्स के साथ ही ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं। ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन गुरुवार रात मुंबई पहुंचे। साथ ही सैमसंग के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जे वाय ली भी अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई आ चुके हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024