ग्रेटर नोएडा के जिम्स हॉस्पिटल के पास खड़ी गाड़ी में कैंटर के टक्कर मारने की खबर सामने आई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों नाले में जा गिरीं।
खड़ी कार को कैंटर ने मारी जोरदार टक्कर
ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के जिम्स हॉस्पिटल के पास एक कार रंग की गाड़ी पर कैंटर ने जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर में दोनों गाड़ियां नाले में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक, कैंटर चालक मौके से फरार हो गया और गाड़ी का चालक कार के अंदर मौजूद नहीं था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
टक्कर से चारों ओर मची खलबली
ये घटना जिम्स हॉस्पिटल के पास हुई है। अचानक हुई भिंड़त से आस-पास के लोगों में खलबली मच गई। हालांकि, गाड़ियों के बीच टक्कर हुई, लेकिन बड़ा हादसा होने से बचा।
पुलिस कर रही सीसीटीवी के आधार पर जांच
दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को नाले से बाहर निकलवाया जा रहा है। इस घटना में कानून-व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नही है। मौके से फरार हुए कैंटर चालक को पुलिस तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस पूरे मामले को समझने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज से भी पड़ताल कर रही है। आगे की कार्यवाही जारी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024